Font Size
: मस्जिद में सुअर डलवाने वालो की पहचान करने की मांग
: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चैयरमेन सैयद गय्यूर-उल-हसन रिजवी से पूर्व मंत्री आफताब ने मुलाक़ात की
यूनुस अलवी

चौधरी आफताब अहमद ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों पर मामले का संज्ञान लेते हुए कठोर कार्यवाई की मांग की है।
हरियाणा में कानून व्यवस्था इतनी उदासीन है कि अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले किये जा रहे हैं ताकि भाईचारे को बिगाडा जा सके और उसका राजनैतिक फायदा उठायें।
एक साल पहले सोनीपत में रमजान के महीने में एक मस्जिद में एक नमाज पढ रहे शख्स को मारा, जिसकी तस्वीर सी सी टी वी में कैद होने के बावजूद आजतक हरियाणा सरकार व पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड नहीं पाया, जो बेहद शर्मनाक है।
हरियाणा में लगातार सामाजिक ताने बाने को नुकसान पहुंचाने का षड़यंत्र चल रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है।
चौधरी आफताब अहमद ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग से मांग की है कि वो अपने अधिकारों का इस्तेमाल करके इस मामले को गंभीरता से लेकर कठोर कानूनी कार्रवाई करे व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की व उनके अधिकारों की रक्षा करे और हरियाणा की खट्टर सरकार से जवाब तलब करे।