अज्ञात कारणों से लगी आग, हुआ काफी नुकसान

Font Size

यूनुस अलवी

 
अज्ञात कारणों से लगी आग, हुआ काफी नुकसान 2मेवात :  पुन्हाना खंड के गांव लाहाबास में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की वजह से लोगों के लाखों की रूपये की लकडी और उपलों के बटेवडे जल कर राख हो गऐ। आग इतनी तेज थी के उसे बुझाने के लिए पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका से दमकल गाडी बुलानी पडी। लोगों की सूझबूझ के चलते पास के घरो में आग लगने से बचा लिया गया नही तो बडा नुकसान हो सकता था। सूचना मिलकर पिगनवंा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगो का कहना है कि अगर दमकल केंद्र खंड पिनगवां में होता तो आग पर काबू जल्दी पाया जा सकता था लेकिन गांव लाहाबास में आग बुझाने के लिए इस किलोमीटर पुन्हाना और 35 किलोमीटर फिरोजपुर झिरका से दमकल गाडी को बुलाना पडा। इस आग की चपेट में पुन्हाना दमकल केंंद्र पर कार्यत फायर ऑफिसर ऐजाज खान की लकडी आदि जलकर नुकसान हो गया। 
 
  लाहाबास निवासी अरशद ने बताया कि अखतर, उमर मोहम्मद, मुस्ताक, अय्यूब आदि के आठ उपलों के बिटेवडा और लाखों रूपये की लकडी जलकर राख हो गई।
 
 
 

You cannot copy content of this page