राह क्लब बरवाला की नव गठित कार्यकारिणी का ऐलान
2100 छात्राओं को सिखाएंगे आत्मरक्षा के गुर
क्षेत्र के 50 स्कूलों में अप्रैल से जुलाई माह तक चलेगा अभियान
कुलभूषण आहुजा अध्यक्ष, बजरंग जैन व विक्की रहेजा उपाध्यक्ष बने
बरवाला। राह क्लब बरवाला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान क्षेत्र की 2100 बेटियों को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान करने व क्षेत्र में दो टिचिंग स्कील प्रोजक्ट करवाने जैसे कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। नव नियुक्त अध्यक्ष कुलभूषण आहुजा व सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रभारी ओमप्रकाश रहेजा ने शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद इन फैसलों पर अमल करने का ऐलान भी किया। राह क्लब के नव नियुक्त्त अध्यक्ष कुलभूषण आहुजा व सेल्फ डिफेंस के प्रभारी औमप्रकाश रहेजा के अनुसार अप्रैल के दूसरे सप्ताह से लेकर जुलाई 2018 तक चलाने वाले इस महाअभियान के दौरान बरवाला क्षेत्र के 50 स्कूलों की बेटियों को दुपट्टे से लेकर रोजमर्रा की जिन्दगी में काम आने वाली वस्तुओं को आत्मरक्षा के लिए प्रयोग करने की तकनीक सिखाई जाएगी। प्रोजक्ट के तहत क्षेत्र के स्कूलों में तीन-तीन दिनों के लिए व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बेटियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के साथ-साथ बैड टच व गुड टच की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। इससे पहले राह क्लब बरवाला के सरंक्षक साधुराम जाखड़ व अनिल रापडिय़ा की देख-रेख में कस्बे की भारती एकेडमी ऑफ कम्पीटिशन में आयोजित चुनावों में सर्व सहमति से कुलभूषण आहुजा को अध्यक्ष तो बजरंग जैन व विक्की रहेजा को उपाध्यक्ष चुना गया। जबकि समाजसेवी औमप्रकाश रहेजा को क्लब का संयोजक व सेल्फ डिफेंस ईवेंट के लिए प्रभारी का दायित्व दिया गया। इसी प्रकार चांदीराम नैन को सचिव, अनिल भैरो को सह-सचिव, ओमप्रकाश मनचन्दा को कोषाध्यक्ष, हरबन्स वधवा को सह-कोषाध्यक्ष, इंस्पेक्टर सुनिता को सेल्फ डिफेंस प्रभारी, ऋचा असीजा को महिला अध्यक्ष, अर्चना भारद्वाज को महिला उपाध्यक्ष, मास्टर ईश्वर सिंह बहबलपुर व मास्टर नरेन्द्र सेठी खेड़ी बर्की को हरियाणा प्रदेश की सबसे बड़ी स्कूली प्रतियोगिता एचबीटीएसई का कॉर्डिनेटर बनाया गया। डा. राजेश रेड्डू व सुभाष सहारण खेदड़ को एनिमिया फ्री बरवाला अभियान की जिम्मेवारी दी गई। इसी प्रकार भारत भूषण पाहवा को मीडिया सचिव, अमित रहेजा को चिकित्सा प्रकोष्ठ का अधिकारी बनाया गया। सत्यवान शास्त्री को पर्यावरण संयोजक, विरभान मिढा को कार्यक्रम अधिकारी, पवन तनेजा को सांस्कृतिक सचिव, मोनिका शर्मा को महिला सांस्कृतिक प्रभारी, कुमारी आशा चुघ को योग प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी कड़ी में डा. सुन्दरलाल चावला, मुख्याध्यापक सतबीर नेहरा, पवन आनन्द, कृष्ण कुमार रोहलन, देव असीजा, देव शर्मा को सलाहकार मण्डल में शामिल किया गया है।