शीतला मंदिर मेले में जहरीला खाना खाने से चार की हालत गंभीर, दिल्ली रेफर

Font Size

गुरुग्राम । गुरुग्राम के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर मेला मे जहरीला भोजन खाने से चार व्यक्तियो की हालत गंभीर होने का मामला सामने आया है। सभी को सिविल हॉस्पिटल गुरुग्राम में दाखिल कराया गया जहां से उनकी हालत गंभीर हो के की वजह से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

जहरीला पदार्थ खा कर बीमार हुए लोगों की पहचान हितेश उमृ 38 साल S/0 दीनेश R/0 श्याम नगर हापूड़ यूo पीo , सोमवती W / O महेंद्र 70 साल , मंजू W / O दीनेश 45 साल, रश्मि W / O हितैष 35 साल के रूप में हुई है। बताया जाता है कि इन्होंने शीतल माता म डर मेले में लगे स्टाल से खाना खाया था। ये सभी नवरात्र के मौके पर माता दर्शन को आये थे। पुलिस के अनुसार जांच में पता चला है कि खाना खाने के बाद अचानक चारों के पेट में दर्द हुआ और चारो लोगो की तबियत खराब होने लगी। इसके बाद बाद इन्हें गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गयाज। बाद में ज्यादा तबियत खराब हो जाने के बाद चारों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया । जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस और सवास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। उक्त स्टाल मालिक पहचान की जा रही है।

You cannot copy content of this page