देश में मॉड्रन निकाह नामा लागू होने से तीन तलाक पर रोक लगेगी: चीफ इमाम

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात : मुस्लिम समाज के लोगों के लिए देश का मॉड्रन निकाह नामा जल्द तैयार होने जा रहा है। इस निकाह नामे को खुद मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड तैयार कर रहा है। मॉड्रन निकाह नामा के लागू होने से तलाक की घटनाओं पर रोक लगेगी। यह जानकारी ऑल इंडिया इमाम संगठन के चीफ इमाम डाक्टर उमेर अहमद इलयासी ने बातचीत में दी। चीफ इमाम नूंह जिला के गांव मांडीखेडा में अपने साले की शादी में शिर्कत करने आऐ हुऐ थे। वहीं चीफ इमाम ने सीरिया की घटना को इंसानियत का कत्ल बताते हुऐ इस पर रोक लगाने के लिए यूएनओं को आगे आने की बात कहीं। वहंी उन्होने सीरिया मसले पर रोक लगाने के लिए अन्य देशों के साथ-साथ भारत को सबसे पहले इस पर पहल करने की मांग की है।
    चीफ इमाम ने कहा कि मॉड्रन निकाह नामा तैयार किया जा रहा है। ये निकाह नामा पूरे भारत के मुसलमानों पर लागू होगा। उन्होने बताया कि निकाह एक कंट्रेक्ट होता है। इसलिए जो निकाह नामा तैयार किया जा रहा है उसमें आरबिट रेटर (बिचौलिया) नियुक्त होगा, जो दोनो पक्षों के बीच मध्यस्ता करेगा। मॉड्रन निकाह नामा शुरू होने के बाद तीन तलाक में भारी कमी आऐगा। उन्होने कहा तलाक देना वैसे गलत है लेकिन मॉड्रन निकाह नामा लागू होने के बाद एक वक्त में कोई तीन तलाक नहीं दे सकेगा।
 
  चीफ इमाम ने कहा कि सीरिया में इंसानियत का कत्ल हो रहा है जिसे रोकने की सबसे पहले यूएनओ की जिम्मेदारी बनती है। वहीं कत्लेआम को रोकने के लिए भारत को पहल करनी चाहिए। 

You cannot copy content of this page