गुरुग्राम के स्कूलों मे सी बी एस ई बोर्ड दसवीं के अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा शुरू

Font Size

गुरुग्राम के स्कूलों मे सी बी एस ई बोर्ड दसवीं के अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा शुरू 2गुरुग्राम ।गुरुग्राम के स्कूलों मे सी बी एस ई बोर्ड दसवीं के अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा मे हज़ारो छात्र छात्राएं शामिल हो रहे है यह परीक्षा 10:30 बजे शुरू हो रही है परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों ने चाक चौबंद प्रबंध किए है। सुबह 9 बजे से ही परीक्षार्थी अपने अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुचने लगे थे । उन्हें केंद्र के अंदर 10 बजे प्रवेश मिला ,बड़ी संख्या मे अभिभावक भी मौजूद थे
आज सी बी एस ई बोर्ड दसवी के अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा शुरू हो गयी शहर की सभी सड़को पर स्कूल की बसें दौड़ती नज़र आई कोई बोर्ड के परीक्षा केंद्र लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10ए की ओर जा रही थी तो कोई एस एन एस पब्लिक स्कूल की ओर जा रही थी।इनके अलावा गुरुग्राम शहर मे सी बी एस ई बोर्ड द्वारा कई प्रमुख स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाए गए है इनमे डी पी एस की सभी शाखाये,रयान इंटरनेशनल ,डी पी एस जी, मानव रचना सेंट्रल स्कूल,एम एम पब्लिक स्कूल,ब्लू बेल्स,सी सी ए ,आर पी एस,यूरो इंटरनेशनल एवं रोटरी पब्लिक स्कूल शामिल है।
सेक्टर 10ए स्थित लायंस पब्लिक स्कूल मे परीक्षा देने के लिए पहुँचे छात्र बहुत उत्साहित दिखे ।बड़ी संख्या मे ऐसे छात्र थे जिनका आज पहला विषय था और वे पहली बार बोर्ड की परीक्षा मे शामिल हो रहे थे।उल्लेखनीय है कि कई वर्षों बाद सी बी एस ई ने दसवी के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दिया है।बावजूद इसके परीक्षार्थी तनाव रहित दिखे
छात्र ध्रुव का कहना था कि बोर्ड परीक्षा को लेकर हम सभी उत्सुक है हमे इस बात की खुशी है कि बोर्ड परीक्षा देने वाले हम अपने स्कूल के पहले बैच है। अंग्रेज़ी विषय की तैयारी अच्छी है।इसके लिए हमे समुचित समय मिला।छात्र कुनाल का कहना था कि हमारी भी तैयारी अच्छी है लेकिन अब प्रश्न पत्र सामने आने के बाद पता चलेगा।एक और छात्र ने कहा कि हम पहली बार बोर्ड परीक्षा मे शामिल हो रहे है इसलिए प्रश्न प्रत्र के पैटर्न को लेकर आशंकित है।
लायंस पब्लिक स्कूल सेक्टर 10ए के मैनेजर राजीव कुमार का कहना था कि बोर्ड परीक्षा के लिए उनके स्कूल मे सभी आवश्यक प्रबन्ध किये गए है।

You cannot copy content of this page