बज़्म ऐ अमन कांफ्रेंस और आल इंडिया मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन 24 फरवरी को

Font Size

युनुस अलवी

 
मेवात :  मुल्क की मशहूर सामाजिक संस्था मीसास के ज़ेर एहतमाम और मॉडर्न इंजीनियरस इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के तआवुन से आगामी 24 फरवरी को बज़्म ऐ अमन कांफ्रेंस और आल इंडिया मुशायरे व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश के नामवर शायर और कवि साहिबान अपना कलाम पेश करेंगे । मीसास तंज़ीम का ये आठवां आल इंडिया मुशायरा है और मुल्क के अलग अलग हिस्सों मे अमन के पैग़ाम की खातिर संस्था ऐसे प्रोग्राम करती रही है मीसास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मोहम्मद याहया सैफ़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बताया कि आज के भागदौड़ वाले युग मे लोगों के ज़हनों मे भारी तनाव रहता है इसलिए लोगों के मनोरंजन के लिए मुशायरे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता है मॉडर्न इंजीनियरस के डायरेक्टर श्री असलम के सैफ़ी हमेशा मीसास के ऐसे प्रोग्राम मे दीवार की तरह साथ खड़े रहते हैं  
 
इस मुशायरे मे श्री कल्कि धाम
,धर्म गुरु श्री आचार्य प्रमोद कृष्णम , मशहूर शायर मीसम गोपालपुरी , फ़ैसल सियोहारवी , वाहिद ज़फर , गुलाम नबी आजाद , शुभी सक्सेना , शकीला खान , विद्या जोसेफ़ , साबिर बदनेरवी के इलावा बॉलीवुड की मशहर ग़ज़ल गायक श्रद्धा जैन साहिबा और सलमान अली अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे
देश मे अमन शांति कायम रहे इसी सिलसिले की कड़ी मे मेवात से हमेशा ही आवाज़ उठती रही है मेवात के लोगों ने हमेशा ही इस देश की ख़ातिर अपनी जानो का नज़राना पेश किया है राष्ट्रय एकता कांफ्रेंस और आल इंडिया मुशायरे की कमेटी के मेम्बर साहिबान जनाब रमज़ान चौधरी, सलामुद्दीन नोटकी , उमर पाडला , आसिफ़ मेवली , अब्दुल्लाह नंगली , साजिद सलम्बा के इलावा सभी लोगों का अहम योगदान है ।।।

You cannot copy content of this page