अगर आप जिले में ‘लोकपाल’ बनना चाहते हैं तो करें आवेदन ?

Font Size

मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच के लिए प्रत्येक जिले में होगी लोकपाल की नियुक्ति

 
चंडीगढ़, 19 फरवरी :  हरियाणा सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की क्रियान्वयन के संबंध में शिकायतों के निवारण के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में लोकपाल (ओम्बड्समैन) नियुक्त करने हेतु इच्छुक लोगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रामीण विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक व्यक्ति प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। 
 
उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्तियों को निर्धारित फॉरमेट में निदेशक, ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा 30 बेज बिल्डिंग, तीसरी मंजिल, सैक्टर-बी, चण्डीगढ़ को आवेदन करना होगा। आवेदन का फॉरमेट और अन्य संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वैबसाइट 222.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डह्म्ह्वह्म्ड्डद्य.द्दश1.द्बठ्ठ से डाउनलोड की जा सकती है।  

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page