पारस वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के वार्षिक उत्सव में छात्रों की रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Font Size

‘फ्यूचर इज हेअर’ थीम पर आधारित मॉडल के माध्यम से सीखने की प्रवृत्ति का किया इजहार 

पारस वर्ल्ड स्कूल के 200 विद्यार्थियों का एक साथ संगीतमय प्रस्तुति दर्शकों के लिए अनोखा रहा

छात्रों को हर दृष्टि से दक्ष बनाना हमारा लक्ष्य : प्रियंका नारंग

पारस वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के वार्षिक उत्सव में छात्रों की रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन 2गुरुग्राम, 18 फ़रवरी  : पारस वर्ल्ड स्कूल ,गुरुग्राम में शनिवार देर शाम द्वितीय वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थियों के कार्यों की प्रदर्शनी अभिभावकों के सामने प्रस्तुत लगाईं गयी। ‘फ्यूचर इज हेअर’ थीम पर आधारित मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों के सीखने की प्रवृत्ति को प्रदर्शित किया गया। इसे देख कर अभिभावक बेहद उत्साहित थे .

खास बात यह है कि स्कूल प्रबंधन ने इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया था । मधुर धुन के साथ उन्हें मुख्य द्वार से स्वागत कक्ष तक लाया गया। स्कूल की परम्परा का पालन करते हुए उनका अभिनंदन किया गया। स्कूल की प्राचार्य यासमिन खान ने सभी अतिथि समेत अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन हरिंद्र नागर, वाइस चेयरमैन प्रियंका नारंग और अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इसके बाद स्वागत गीत तथा प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों द्वारा डांस, ड्रामा और संगीत की प्रस्तुतियां दीं गयीं .पारस वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के वार्षिक उत्सव में छात्रों की रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन 3

स्कूल हेड ब्वॉय हर्ष जोषी और हेड गर्ल मेधा अग्रवाल ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम का आरम्भ किया। स्कूल के छात्रों ने नृत्य, नाटक और संगीत सहित कई विधाओं का प्रतिभाशाली प्रदर्शन किया. इनमें हैमेलिन के पाईड पाइपर के समकालीन गायन भी शामिल है । छात्रों ने जर्मनी के एक छोटे से गांव पर आधारित लोकप्रिय कहानी का शानदार मंचन कर इसमें छिपे संदेश को समझाने का प्रयास किया। उनके अभिनय दर्शकों के आकर्षण के केंद्र रहे . यह ऐसी कहानी है जो हर पीढ़ी के लिए खुशी, वादे का महत्व समझाती है। शानदार नृत्य, भावपूर्ण संगीत और छात्र कलाकारों के अद्भुत तालमेल ने दर्शकों को झूमने को मजबूर के दिया । पारस वर्ल्ड स्कूल के 200 विद्यार्थियों का एक साथ संगीतमय प्रस्तुति दर्शकों के लिए अनोखा रहा।

पारस वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के वार्षिक उत्सव में छात्रों की रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन 4इस मौके पर पारस वर्ल्ड स्कूल के वाइस चेयरमैन प्रियंका नारंग ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित किया. उन्होंने स्कूल की व्यवस्था व उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं की चर्चा करते हुए कहा कि पारस वर्ल्ड स्कूल के सिखाने के तरीके और दर्शन दिल्ली एन सी आर के अन्य स्कूलों से अलग हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पारस वर्ल्ड स्कूल के शिक्षकों की उत्कृष्ठ टीम विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम की सीमा और कक्षा के भीतर समेट कर नहीं रखती बल्कि छात्रों को हर दृष्टि से दक्ष बनाना हमारा लक्ष्य होता है . हमारी कोशिश सदैव होती है कि छात्र बहुआयामी बन सके जिससे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सके । उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता छात्रों को दूसरों के लिए बेहतर इंसान बनाने के प्रति है।पारस वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के वार्षिक उत्सव में छात्रों की रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन 5

स्कूल सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्कूली छात्रों ने रामगढ़ के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर अंगदान, सड़क सुरक्षा सप्ताह और पेड़ बचाओ मुहिम शुरू की है। इससे राजकीय स्कूली बच्चों को मुख्यधारा में शामिल किया गया है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्राचार्य ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

पारस वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के वार्षिक उत्सव में छात्रों की रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन 6पारस वर्ल्ड स्कूल, गुरुग्राम के वार्षिक उत्सव में छात्रों की रचनात्मकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन 7

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page