डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुग्राम में ‘ट्रंप टावर्स’ लॉन्च करेंगे

Font Size

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे सोमवार को पहुंचेंगे नई दिल्ली 

भारत दौरे के दौरान कोलकाता , पूणे और मुंबई भी जायेंगे  

‘ग्लोबल बिजनेस समिट’ को भी  संबोधित करेंगे

गुरुग्राम : मिडिया में आई उस खबर की गुरुग्राम के लोग चर्चा करते थक नहीं रहे जिसमें यह कहा गया है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर सोमवार को भारत दौरे पर आ रहे हैं. आम लोग और रियल एस्टेट कारोबारी उस पल का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं जब जूनियर ट्रंप के कदम गुरुग्राम की धरती पर भी पड़ेंगे. सूचना है कि जूनियर ट्रंप अपने महत्वाकांक्षी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘ट्रंप टावर्स’ को लॉन्च करेंगे.

 राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रियल्टी कंपनी ‘ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ ट्रंप टावर्स का निर्माण करेगी. इस कंपनी ने अपने प्रोजेक्ट का आरम्भ गुरुग्राम से करने का निर्णय लिया है. बाद में भारत के कई शहरों में यह प्रोजेक्ट लांच किये जाने की योजना है. इससे जूनियर ‘ट्रंप’ का यह दौरा गुरुग्राम ही नहीं बल्कि हरियाणा के लिए ख़ास महत्व रखता है. इससे हरियाणा सरकार को दुनिया के अन्य व्यावसायियों के सामने विदेशी निवेश के लिए आकर्षित करने का एक मजबूत आधार मिलेगा. जाहिर है हरियाणा सरकार का अमला भी इस दौरे को भुनाने की कोशिश में जुट गया है. उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ‘ट्रंप ऑर्गनाइजेशन’ के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं. लेकिन इससे इतर वह अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हैं इसलिए उन्हें एक साधारण व्यावसायी नहीं बल्कि महत्वपूर्ण राजनयिक के रूप में ट्रीट करने की प्रशासनिक तैयारी है.

बताया जाता है कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की ओर से पुणे में पंचशील रियल्टी के साथ मिलकर एक लग्ज़री प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है.

 

मिडिया की ख़बरों में अमेरिका के अंग्रेजी अखबार ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपने प्राइवेट प्लेन बोइंग 757 (ट्रंप फोर्स वन) से भारत आएंगे.

भारत दौरे के दौरान उनका कोलकाता, मुंबई और पुणे जाने का कार्यक्रम है. साथ ही दिल्ली में 23 और 24 फरवरी को होने वाले ‘ग्लोबल बिजनेस समिट’ को भी  संबोधित करेंगे.

रियल एस्टेट के कारोबारियों के अनुसार कोलकाता में भी ‘ट्रंप टावर्स’ की ओर से 137 लक्ज़री यूनिट का निर्माण किया जाएगा जबकि, मुंबई में 78 मंज़िला ‘ट्रंप टावर्स’ वर्तमान में निर्माणाधीन है.

गुरुग्राम में ट्रंप टावर बनाने के लिए ट्रंप ऑर्गनाइजेशन से ब्रांड लाइसेंस एग्रीमेंट डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से पहले ही कर लिया गया था. समझौते के अनुसार ये ट्विन टावर गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर बनाए जाएंगे. यह भी दवा किया जा रहा है कि यह गुरुग्राम की सबसे ऊंची इमारत होंगी . इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की अवधि पांच साल है.

You cannot copy content of this page