बाहर जाँच कराने को मजबूर
मोतिहारी(पू.च.) : शहर के सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड की जांच न होने से गरीब परिवार की गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड विभाग बन्द होने पर अधिकांश प्रसूताएं बाहर की पैथालॉजी से जांच कराने के लिए मजबूर हैं। गौरतलब है कि सूबे की सरकार ने मरीजों को सुविधा देने के लिए सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे, समेत कई जांचें निःशुल्क कर दिया।
लेकिन यह जांच फ्री होने के बाद सरकारी अस्पतालो मे अल्ट्रासाउण्ड मशीने ही ठप हो गयी है या फिर ठप कर दी गई है। जिससे मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वही सदर अस्पताल मे तैनात कर्मचारी तो अल्ट्रासाउण्ड का नाम सुनकर ही झल्लाकर जबाब देते है। जिसका मुख्य कारण अल्ट्रासाउंड के पेमेंट करीब छ:माह से बकाया है।कर्मचारी पेमेंट न होने से दु:खी हो काम छोड़ भागने के फिराक मे रहते है।जो लाजिमी भी है।ऐसे में विभाग को सभी पी एच सी मे लगाए गये अल्ट्रा साउंड, एक्सरे का बकाया भुगतान शीघ्र कराने की दिशा मे कारवाई जरुरी है।ताकि अल्ट्रासांउड का लम्बित भुगतान भी संचालक कर सके।