Font Size
: स्कूल प्रांगण में बच्चों द्वारा सजाया गया क्रिसमस ट्री
: नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा सेंटा क्लाज की ड्रेस पहनकर बांटे गए उपहार
यूनुस अलवी
पुन्हाना : उपमंडल के कस्बा पिनगवां स्थित एसडीवीएन शिसु सदन स्कूल में सोमवार को क्रिसमस दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस ट्री भी सजाया। इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने सांता क्लाज की ड्रेस पहनकर उपहारों की बौछार की। स्कूल में विभन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया । बच्चों ने सुदंर- सुदंर जिगल बेल के उपहारों से स्कूल को सुशोभित किया। कक्षा नर्सरी व केजी के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने जिंगल बेल की धुन पर सभी मन मोह लिया। विद्यालय में सभी विद्यार्थियों को टॉफियां बांटी गई। इस अवसर पर प्राचार्या गीता गंभीर ने बच्चों को क्रिसमस दिवस की जानकारी देकर पर्व की बधाई दी । इस अवसर पर बच्चों ने खूब आनंद लिया।
प्रचार्या गीता गंभीर ने बताया कि क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है। यह 25 दिसंबर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व मे अवकाश रहता है। क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है। एन्नो डोमिनी काल प्रणाली के आधार पर यीशु का जन्म, 7 से 2 ई.पू. के बीच हुआ था। क्रिसमस को सभी ईसाई लोग मनाते हैं और आजकल कई गैर ईसाई लोग भी इसे एक धर्मनिरपेक्ष, सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनाते हैं।