Font Size
कागामिगहारा। भारतीय महिला हॉकी टीम भी अब किसी से कम नहीं है. रविवार को महिला एशिया कप के फाइनल में चीन को मात देते हुए भारतीय टीम ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है।मैच में निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा. लेकिन पेनल्टी शूटआउट में चीन को 5-4 से मात देते हुए भारत ने खिताब पर कब्जा जमा लिया । भारत की ओर से ननजोत कौर ने 25वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी थी ।
ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम जीत के करीब पहुँच चुकी है, लेकिन चौथे क्वार्टर के 47वें मिनट में टिनाटियान लु ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल डाला और मुकाबले को बराबर कर दिया। फिर दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं . इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया. इसमें भारत ने जीत हासिल की।