नई दिल्ली /न्युयोर्क : अमेरिका ही नहीं भारत के लोगों की नजरें भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव परटिकीं हैं. इसलिए डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार रात को हुई पहली राष्ट्रपति बहस शुरू को सुनने के लिए भारत के लोग भी टीवी से चिपके रहे. हालाकिं यह बस भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 6.30 बजे शुरू हुई लेकिन मीडिया के साथ साथ बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोगों ने इसे सुना.
सीएनएन पर प्रसारित किये गये इस बस में हिलेरी और ट्रंप ने न्यूयार्क के होफस्ट्रा विश्वविद्यालय में 90 मिनट तक बहस की . उल्लेखनीय है किराष्ट्रपति चुनाव के लिए वहां तीन बहस कराये जाते हैं.
क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदार डॉनाल्ड ट्रंप ने एकल दुसरे पर कई आरोप भी लगाए . उन्होंने अलग-अलग मसलों और जनता के सवालों पर भी अपनी राय रखी. खास कर अमेरिका में रोजगार पैदा करने, रूस व चाइना के प्रति अमेरिका के रुख रक्षा, विदेश नीति और आर्थिक नीतियों को लेकर दोनों ने एक दूसरे कि नीतियों का बखिया उधेड़ा और अपनी नीति को बेहतर बताया.
चीन पर निशाना
इस बहस में भविष्य कि अर्थव्यवस्था एवं नई नौकरियों को लेकर आज एक दूसरे से तीखी तकरार हुई . ट्रंप ने आरोप लगाया कि चीन के पुनर्निर्माण के लिए अमेरिका का इस्तेमाल गुल्लक की तरह किया जा रहा है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि उनके देश से नौकरियां बहार के देशों को जा रहीं हैं.
चीन के उत्पाद पर भी सवाल उठाया. ट्रंप ने कहा कि वे अपनी मुद्रा का लगातार अवमूल्यन कर रहे हैं और हम् चुप बैठे हैं
उन्होंने स्पष्ट किया कि हमें हमारी कंपनियों को अमेरिका छोड़ने और इसके साथ, उनके लोगों को नौकरी से निकाले जाने से रोकना होगा।