कैप्टन अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

Font Size

गुडग़ांव। भारतीय जनता पार्टी की विभिन्न जनविरोधी नितियों के खिलाफ आज शुक्रवार को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने विशाल विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह सैनी ने की। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि महंगाई, बेराजगारी, पेट्रोल और गैस सिलेंडर की कीमतों में वृधि, राम रहीम केस में 39 बेकसूर लोगों की हत्या, बंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या, गुरूग्राम में 7 साल के बच्चे की हत्या इत्यादि से पता चल रहा है कि भाजपा सरकार चलाने में फेल हो रही है। वर्तमान सरकार में देश व प्रदेश की जनता का जीना दुर्भर हो गया है। श्री यादव ने कहा कि पट्रोल व डीजल को जीएसटी से बाहर क्यों रखा गया है। यदि पट्रोल व डीजल को जीएसटी में रखा जाए तो पट्रोल व डीजल की कीमत कम हो जाएगी। लेकिन बडे दुख की बात है कि यह सरकार जनता के हित की बिल्कुल भी नही सोचती है। कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि इस सरकार में किसानों की दुर्दशा हो रही है। दादरी में किसान जिसका लोन 35 लाख रूपये है। जबकि उनकी जमीन करोडों रूपये की है। 35 लाख रूपये लेने के लिए सरकार द्वारा किसान की सारी जमीन की निलामी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सत्ता आने से पहले भाजपा ने वादा किया था कि स्वामी नाथन रिर्पोट लागू करेंगे लेकिन अब सरकार को असली चेहरा आप लोगों के सामने है। भाजपा सरकार द्वारा किसानों की जमीन की निलामी की जा रही है। जबकि कांग्रेस सरकार ने सपष्ठ कहा था कि किसी भी किसान की जमीन की निलामी नही की जाएगी। जबकि भाजपा ने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगें लेकिन कर्जा माफ तो दूर की बात है, सरकार द्वारा तो किसानों की जमीन की निलामी की जा रही है। श्री यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार से किसान, कर्मचारी, जवान, व्यापारी सभी तंग आ चुके हैं। यह सरकार सिर्फ पूंजीपंतियों की सरकार है। जो सिर्फ उनकी सुनती है गरीब की नही। 
 इंद्र सिंह सैनी ने कहा कि जनता वर्तमान सरकार से तंग आ चुकी है। जनता भाजपा सरकार से सवाल करती है कि नोटबंदी में मरने वालों को क्या सहायता दी गई, नोटबंदी से हुए बीजेपी को फायदे के लिए देश को कितना नुकसान हुआ, नोटबंदी के बाद पेट्रोल, सिलेंडर की कीमतों में आई तेजी के लिए मोदी जी देश से माफाी मांगेंगे या इस्तीफा देंगे । उन्होंने कहा कि इस सरकार की तानाशाही व जेल भेजने की नीति के चलते आम आदमी घुटन भरी जिंदगी जीने को मजबूर है। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रदीप सिंह जैलदार, सचिव हरपाल सिंह तंवर, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष राज ठेकेदार, युथ कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष विक्रम यादव, मुकेश डागर वजीराबाद, राहुल यादव, सुरजीत भारद्वाज, एडवोकेट नवीन शर्मा, महावीर बोहरा, एडवोकेट अशोक टांक, रमेश शर्मा खंडेवला, रमेश लोकरा, अशोक भास्कर, विकास यादव डुंडाहेडा, बालकिशन बुद्धिराजा, ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण सैनी, टींकू कटारिया, नानक सिंगला, नीलम देवी, पुष्पा अग्रवाल, योगेंद्र ब्लाक अध्यक्ष, नरेश यादव, महिला अध्यक्ष कांता देवी, रामपत प्रेमी, आजाद सिंह अहलावत, महादेववन इत्यादि मौजूद रहे। 

You cannot copy content of this page