लखनऊ : देश में जूते व स्याही फेंकने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में कंदरिया हेल्थ मिनिस्टर जे पी नड्डा पर किसी ने स्याही फेकी थी जबकि दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी एक युवक ने स्याही फ़ेंक दी. अब इस सिलसिले का नया निशान सोमवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक रोड शो के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी बने. रोड शो के दौरान युवक ने उनपर जूता फेंक दिया. हालाँकि जूता फेंकने वाले युवक को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.
अपनी रैली के दूसरे चरण में राहुल गाँधी सीतापुर शहर के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर पहुंचे ही थे कि एक युवक ने आव देखा न ताव अपना जूता उतारकर राहुल गांधी कि ओर फेंका. इससे राजनितिक हलकों में चर्चा जोरों पर है कि यह सिलसिला यूपी में लगता है चुनाव तक चलता रहेगा.
जब उनपर जूता फेंका कांग्रेस नेता अपने वाहन की छत से लोगों को हाथ हिला कर अपनी ओर आकर्षित कर रहे था. प्रतक्ष्य दर्शियों के अनुसार जूता उनके पास से गुजरा. इस घटना से अफरा-तफरी की स्थिति नजर आई.