मुहल्ला सभा चलाएगा जन आंदोलन : प्रवीण अमानुल्लाह

Font Size

जहानाबाद : स्थानीय पंचमहल्ला स्थित परमानंद उत्सव हाल में आप के प्रदेश संयोजिका प्रवीण अमानुल्लाह की अध्यक्षता में मुहल्ला सभा सह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद के सदस्य धीरज कुमार, अरबिंद कुमार एवं विरेन्द्र कुमार भी शामिल हुए। सर्वप्रथम टीम द्वारा राजाबाजार सहित शहर के विभिन्न इलाके में घूम कर जल जमाव एवं अन्य समस्याओं का अवलोकन किया गया । तत्पश्चात जन संघर्ष के लिए मुहल्ला सभा का गठन करने का निर्णय हुआ।

इस मौके पर प्रदेश संयोजिका ने कहा कि जल जमाव के निदान के लिए मुख्य पइन अलगना को अतिक्रमण मुक्त करते हुए पक्के नाली का निर्माण कराने की जरुरत है। बिजली विभाग द्वारा गलत ढंग से विपत्र भेजने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की जरुरत है। शहर के विभिन्न मुहल्लों में अनुश्रवण समिति का गठन करने पर भी बल दिया गया।

सभी आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय एवं सरकारी अस्पतालों में लचर व्यवस्था में सुधार के लिए भी संघर्ष करने का आह्वान किया गया। शहर में कुड़े कचडे को संग्रहित करने के लिए उचित व्यवस्था नहीं होने पर चर्चा की गई। नाली के पानी की निकासी के लिए सिवरेज का निर्माण कराने, दरधा नदी को अतिक्रमण मुक्त करने सहित तमाम समस्याओं के निदान के लिए मुहल्ला सभा का गठन कर जन आंदोलन चलाने निर्णय लिया गया। जिला संयोजक प्रो. डॉ चंद्रभूषण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत वत्स, वरुण कुमार, सहजानंद शर्मा, वीपीन कुमार, नादिश मल्लिक, आकाश मिश्रा सहित कई लोग थे।

You cannot copy content of this page