: घर के पास भरी हुई गंदगी से परेशान है अधिवक्ता और उनका परिवार
यूनुस अलवी
मेवात: मेवात के वरिष्ठ समाजसेवी एंव ऐडवोकेट रमजान चौधरी ने कहा कि मेवात के उपायुक्त मणि राम शर्मा जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने के तो पीछे पडे हुऐ हैं लेकिन स्वच्छता अभियान की तरफ उनका कोई ध्यान नहीं हैं। जिसकी वजह से गंदगी फैल रही है और लोग बिमार हो रहे हैं। उनके घर के आसपास गडढों में पिछले तीन साल से जलभराव, गंदगी, कीड़े, मकोड़े ज़हरीले जानवर पल रहे हैं। इतना ही नहीं उनके मकान के पास जल भराव की वजह से उसके मकान को काफी नुकसान हो गया है। रमजान चौधरी ने कहा कि इस समस्या से निजात पाने के लिये वह पिछले तीन साल से 5 उपायुक्तों से खातौर से पिछले दो सालों से मेवात उपायुक्त मणिराम शर्मा से अपने घर की समस्या के बारे में अवगत करा चुका हूं।
रमजान चौधरी ने बताया कि उनके घर के पास किसी आदमी की जगह है जिसने अपनी जमीन में गडढा खोद रखा है। बरसात के मौसम में इस गडढे में पानी भर जाता है जिसकी वजह से यहां जहरीले जानवर और आवारा पशु तो घूमते ही हैं साथ ही पानी में इतनी बदबू हो जाती है कि उनका रहना दुश्वार हो चुका है। इस बारे में वह मेवात उपायुक्त मणि राम शर्मा से दस बार मिलकर शिकायत कर चुका है। रमजान का कहना है कि पिछले दो साल से डीसी साहब किसी ने किसी अधिकारी की ड्यूटी तो लगा देते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं करते हैं। उनका कहना है कि आपके अधिकारी आपके ही आदेश की सीआरपीसी धारा 133 के मुकदमे में तामील आजतक नहीं करा सके हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि डीसी उनकी समस्या का समाधान खुद ही नहीं चहाते हैं।
उन्होने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि डीसी की सफाई अभियान और दूसरे कार्यो में कोई दिलचश्पी नहीं हैं जिसकी वजह से अब मेने डीसी से मिलना ही छोड़ दिया है। क्योंकि डीसी असल में कुछ करना ही नहीं चहाते हैं। क्योंकि डीसी केमेरे प्रति दिमाग में गलतफेमी भरी हुई है। एडवोकेट रमजान चौधरी ने डीसी को चेतावनी देते हुऐ कहा कि अगर कोई हादसा मेरे बच्चो और मेरे परिवार के साथ हुआ तो मैं आपकी इस लापरवाही के खिलाफ अदालत जरूर जाऊंगा और जरुरत पड़ी तो अपनी फॅमिली को लेकर डीसी सचिवालय के सामने धरने पर जरूर बैठूंगा लेकिन डीसी के दरवाज़े फिर इस समस्या को लेकर कभी नहीं आऊंगा क्योंकि इस समस्या के समाधान के लिये वह डीसी मणिराम शर्मा से पिछले दो सालों में दस बार मिल चुके हैं।