Font Size
फरीदाबाद : फरीदाबाद में सेक्टर 10 स्थित राजस्थान भवन में नारद जयंती के उपलक्ष्य में विश्व संवाद केंद्र द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें फरीदाबाद और पलवल के पत्रकारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पदम श्री वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र सिंह ठाकुर, डा. संजय कुमार शर्मा और राजेश कुमार मौजूद रहे। पत्रकार सम्मान समारोह में नरेन्द्र ठाकुर ने युवा पत्रकारों को प्रेरित करते हुए कहा कि नारद मुनि की तर्ज पर देशहित और समाजहित में पत्रकारिता करनी चाहिये जो कि पूरी तरह निष्पक्ष और सकारात्मक हो। वहीं उनका कहना था कि सोशल मीडिया जितनी लाभकारी है उतनी नुक्सानदायक भी है।
उचित समय पर उचित तरीके से देव, दानव व मानवों के मध्य सूचनाओं का आदान प्रदान करना व समाज की समस्याओं को समाधान की ओर ले जाने का प्रयत्न करना ही नारद जी प्रमुख कार्य था। ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार नारद मुनि की जयंती पर विश्व संवाद केन्द्र द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें फरीदाबाद और पलवल के सैंकडों पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा प्रमुख संजय शर्मा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र सिंह ठाकुर ने युवा पत्रकारों को देशहित समाजहित सहित निष्पक्ष सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता करनी चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युग में पत्रकारिता चुनौतीपूर्ण हो गई है जिससे निपटने के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। वहीं वक्त के अनुसार पत्रकारिता के बदलते आयामों को लेकर कहा कि पहले प्रिंट मीडिया फिर इलैक्ट्रोनिक मीडिया और सोशल मीडिया का जमाना छाया हुआ है ये यहीं समाप्त नहीं होगा इसमें आगे भी बढोत्तरी होगी, मगर ये कही न कही लाभ के साथ साथ नुक्सानदायक भी है।