Font Size
: पीड़ित ने पुलिस, सिविल सर्जन और मुख्यमंत्री से शिकायत से की शिकायत
: पेट में दर्द होने के बाद शकूनत व उसके पति द्वारा किया गया था ऑपरेशन
: पुलिस जांच में जुटी
यूनुस अलवी
पुन्हाना: गांव डूडोली निवासी एक आदमी ने उसकी औरत का एक प्राईवेट अस्पताल पर गलत ऑपरेशन किये जाने कि शिकायत पुन्हाना शहर में कर आरोपी डाक्टरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि मांग की है। वहीं पीडित ने इसकी शिकायत मेवात के सिविल सर्जन और मुख्यमंत्री को भी भेजी है।
गांव डूडौली निवासी पीड़ित खुर्शीद पुत्र नूर मोहम्मद ने पुन्हाना सिटी पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 16 मार्च को उसकी पत्नी मुबीना के पेट में दर्द हुआ था। जिसका इलाज कराने के लिए वह उसे पुन्हाना कि एक निजि अस्पताल में लेकर लाया। अस्पताल के संचालकों ने बताया कि मुबीना की बच्चेदानी में संक्रमण है और इसका आप्रेशन करना पडेगा। आप्रेशन की बात सुनकर जब मैं वहां से जाने लगा तो उन्होंने मुझसे कहा कि इसका आप्रेशन हम यहां पर ही कर देंगे। जिसके बाद मुबीना को अस्पताल में भर्ती कर मुझे बिना बताए मुबीना का आप्रेशन कर दिया। उन्होंने बताया कि आप्रेशन के बाद से ही मुबीना की हालत खराब है जब मै इस शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंचा तो वहां पर मुबीना का इलाज करने से मना कर दिया। जिसके बाद मैंने अलवर ले जाकर मुबीना का इलाज कराया वहां पर मुझे बताया कि मुबीना की पेशाब की थैली में छेद है जिसका जिम्मेदार मुबीना का आप्रेशन करने वाले डाक्टर है। पीडित का कहना है कि घटना के बाद जब उसने पता किया तो जानकारी मिली कि अस्पताल के संचालकों के पास आप्रेशन करने की योग्यता नहीं है। अस्पताल के संचालक पति-पत्निं ने षडयंत्र रच कर रूपये ऐंठने की चक्कर में मेरी पत्नी की जिंदगी के साथ खिलवाड किया है। जिससे मुबीना की हालत नाजुक बनी हुई
————————-
सम्शुद्दीन सिटी चौकी प्रभारी पुन्हाना का कहना है कि मामले को लेकर शिकायत मिल चुकी है। जिस पर डाक्टरों के सहयोग से जांच चल रही है, जांच पूरी होने के साथ ही दोषी पाए जाने पर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई कर दी जाएगी।