पार्क सोसाइटी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मुफ्त मैमोग्राफी कैंप का आयोजन

Font Size

उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने मैमोग्राफी कैंप का किया उद्घाटन

गुरुग्राम, 09 मार्च । उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने कहा कि “स्तन कैंसर का यदि समय पर पता चले तो इसका सफल इलाज संभव है। 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए नियमित रूप से जांच करवाना अत्यंत आवश्यक है।

ये बातें उपायुक्त (डीसी) अजय कुमार ने महिला दिवस के अवसर पर कल पाम ग्रोव सोसाइटी में मैमोग्राफी कैंप के उद्घाटन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। नियमित जांच के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए ऐसी जांचों के माध्यम से प्रारंभिक पहचान स्तन कैंसर के सफल उपचार में महत्वपूर्ण है।

उल्लेखनीय है कि यह पहल डॉ. अनीता नरूला की याद में आयोजित की गई है और नरूला डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा इसे संभव बनाया गया था। जो समुदाय को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए समर्पित है। शिविर का आयोजन एलपीएस बॉसार्ड, डॉ. अनीता नरूला चैरिटेबल ट्रस्ट, आईडब्ल्यूसी सुशांत वाटिका, आईडब्ल्यूसी दिल्ली एम्बिएंस, आरडब्ल्यूए पाम ग्रोव हाइट्स द्वारा किया गया था।

मैमोग्राफी कैंप में राजेश जैन, डॉ. कपिला गुप्ता, नलनीश अरोड़ा और संगीता अरोड़ा सहित प्रमुख हस्तियों ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page