डीएचबीवीएन ने ‘नेशनल वोटर्स डे’ मनाया

Font Size

हिसार, 24 जनवरी।मंडल आयुक्त हिसार एवं प्रबंध निदेशक दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ए श्रीनिवास के निर्देशानुसार मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (नेशनल वोटर्स डे) मनाया गया।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक (वित्त) रतन कुमार वर्मा एवं निदेशक (प्रोजेक्ट) वनिता सिंह के नेतृत्व में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बिजली निगम मुख्यालय के सभी अभियंता, अधिकारी, पुरुष एवं महिला कर्मचारी आदि शामिल हुए।

सभी ने मिलकर शपथ ली कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।

सभी ने मताधिकार के प्रयोग के लिए एक दूसरे को बधाई देकर उत्साहित किया और अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 15 वें मतदाता दिवस के इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता एवं बिजली निगम के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page