एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू ने बेस रिपेयर डिपो, तुगलकाबाद के एयर ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला

Font Size

नई दिल्ली। एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू ने 6 जनवरी को एयर कमोडोर ऋषि सेठ से बेस रिपेयर डिपो, तुगलकाबाद की कमान संभाली। डिपो कर्मियों द्वारा एक आकर्षक औपचारिक परेड के साथ उन्होंने कार्यभार संभाला।

एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू को 30 मई 1994 को भारतीय वायु सेना की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में कमीशन दिया गया था। इस क्षेत्र में उनका अनुभव और विशेषज्ञता सराहनीय है। वे एयर फोर्स टेक्निकल कॉलेज (एएफटीसी), डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर, सिकंदराबाद के पूर्व छात्र रहे हैं। उनके पास विमानन और गाइडेड वेपन मिसाइल सिस्टम के क्षेत्र में व्यापक तकनीकी विशेषज्ञता है।

एयर ऑफिसर देबकीनंदन साहू ने अपने शानदार करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इनमें प्रमुख एयर फोर्स बेस के चीफ इंजीनियरिंग ऑफिसर, ऑपरेशनल कमांड हेडक्वार्टर और एयर हेडक्वार्टर में स्टाफ नियुक्तियां शामिल हैं। उनकी विशिष्ट सेवा के सम्मान में, एयर कमोडोर देबकीनंदन साहू को 26 जनवरी 2023 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page