मनोज कुमार लाकड़ा को मिला अटल बिहारी सुशासन अवार्ड

Font Size

निपुण गुरुग्राम मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए हरियाणा मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में किया निपुण गुरुग्राम मिशन टीम को सम्मानित

गुरुग्राम। भारत रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस समारोह के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में जन सेवा के माध्यम से सुशासन का संदेश दिया । इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विभिन्न राज्य के कर्मचारियों को सम्मानित किया । सुशासन दिवस पर इस राज्य स्तरीय प्रोग्राम में राज्य स्तर के पुरस्कारों के साथ-साथ जिला स्तर के पुरस्कारो से भी विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया । गुरुग्राम जिले के निपुण गुरुग्राम मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सम्मानित किया । निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत निपुण गुरुग्राम मिशन के लिए मनोज कुमार लाकड़ा एवं उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया है । इस टीम में मनोज कुमार लाकड़ा जिला समन्वयक, सोनम यादव एबीआरसी भांगरोला, मुनीराम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं अनन्या कपूर एसपीआईयू मेंबर को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया ।

मनोज कुमार लाकड़ा को मिला अटल बिहारी सुशासन अवार्ड 2

हरियाणा सरकार ने राज्य भर में सुशासन को बढ़ाने वाले अभिनव कार्य और असाधारण प्रयासों के लिए कर्मचारियों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर हर वर्ष ‘हरियाणा सुशासन पुरस्कार से विभिन्न योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदान किया जाता है । इस योजना का उद्देश्य राज्य भर में सुशासन को बढ़ाने वाले नवीन कार्यों और असाधारण प्रयासों के लिए कर्मचारियों को मान्यता प्रदान कर और पुरस्कृत कर शासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है ।

निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत निपुण गुरुग्राम मिशन का उद्देश्य जिले के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है, जिससे वे अपने जीवन में सफल हो सकें।

मनोज कुमार लाकड़ा को मिला अटल बिहारी सुशासन अवार्ड 3

निपुण मिशन के नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निपुण हरियाणा मिशन का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों की क्षमता में वृद्धि, कक्षा बालवाटिका से कक्षा पांचवीं तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यावहारिक ज्ञान, कौशल, छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों, खेल खेल में पढाई और कार्यक्रमों के साथ साथ समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों जैसे पीटीएम, एसएमसी का आयोजन किया जाता है । इसमें निपुण गुरुग्राम मिशन के अंतर्गत छात्र संख्या वृद्धि, बालिका नामांकन, शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग, विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे गिनती और पहाड़े प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, रफ्तार प्रतियोगिता, प्रिंटरिच कक्षा वीडियो प्रतियोगिता, बालगीत प्रतियोगिता, निपुण रामलीला मंचन, रक्षा बंधन, शिक्षक दिवस एवं मातृदिवस पर पत्र लेखन, क्विज प्रतियोगिता, संपर्क एस बॉक्स का उपयोग, निपुण पब्लिकेशन में लोगोग्राफी, न्यूज लेटर, बालगीत मंजूषा, निपुण टंग ट्विस्टर बुकलेट, निपुण पहेली बुकलेट के साथ साथ निपुण गुरुग्राम मिशन के सोशल मीडिया हैंडल यूट्यूब चैनल, वाट्सअप कम्यूनिटी चैनल, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, वर्कबुक, टीचर गाइड, स्किल पासबुक, एवं मेगा मॉनिटरिंग आदि में विशेष रूप से अतुलनीय कार्य किया गया है ।

मनोज कुमार लाकड़ा को मिला अटल बिहारी सुशासन अवार्ड 4

एबीआरसी सोनम यादव ने बताया कि यह व्यक्तिगत प्रयास ना होकर एक टीम का साझा प्रयास है और पूरी टीम ने बहुत मेहनत और लगन के साथ काम कर यह मुकाम हासिल किया है ।

जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम ने निपुण गुरुग्राम मिशन की टीम जिसमें जिला समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा, एबीआरसी सोनम यादव एवं अनन्या कपूर को इस उपलब्धि पर बधाई दी । जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन कसाना ने भी निपुण गुरुग्राम मिशन की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई दी ।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page