वार्ड 33 में बिजली व्यवस्था में सुधार का काम शुरू, विधायक मुकेश शर्मा ने किया शुभारंभ, पूर्व पार्षद बागड़ी थे मौजूद

Font Size

बदले जाएंगे जर्जर तार, पोल्स और ट्रांसफार्मर्स, कम हाइट पर लगे ट्रांसफॉमर्स किए जाएंगे ऊंचे

नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए जारी रहेगा संकल्पित और समर्पित प्रयास: मंगत राम बागड़ी

गुरुग्राम: वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी तथा तत्कालीन पार्षद शीतल बागड़ी के प्रयास से वार्ड 10, नया घोषित वार्ड 33 में बिजली व्यवस्था में सुधार का काम शुरू हो गया है। गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और मंगत राम बागड़ी ने इस काम का शुभारंभ किया। मंगत राम बागड़ी द्वारा इस समस्या को गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता के समक्ष रखने के बाद मांग पर अमल हुआ है और विधायक मुकेश शर्मा ने लक्ष्मण विहार से इस काम का शुभारंभ करने के साथ मंगत राम बागड़ी के साथ मौका मुआयना भी किया। विधायक ने मंगत राम बागड़ी को आश्वासन दिया कि क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसके समाधान के लिए हम पूरा प्रयास करेंगे। मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने जनता की तरफ से इसके लिए विधायक को धन्यवाद दिया।

वार्ड 33 में बिजली व्यवस्था में सुधार का काम शुरू, विधायक मुकेश शर्मा ने किया शुभारंभ, पूर्व पार्षद बागड़ी थे मौजूद 2


इसके पूर्व मंगत राम बागड़ी द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को मांग पत्र सौंपे जाने के दिन ही बिजली निगम के कर्मचारियों ने मौके का मुआयना कर समस्या के बारे में जानकारी ली, जर्जर पड़े तार, पोल्स और ट्रांसफार्मर्स का निरीक्षण किया था। मंगत राम बागड़ी ने कहा कि विधायक मुकेश शर्मा और बिजली निगम के अधिकारियों के सहयोग से जर्जर बिजली व्यवस्था जल्द ही ठीक हो जाएगी। यह काम होने के बाद बिजली फाल्ट होने की समस्या का समाधान होगा और हादसों की आशंका भी दूर हो जाएगी। 

श्री बागड़ी ने कहा कि हम वार्ड के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्पित हैं और इसके लिए हमारा समर्पित प्रयास हमेशा जारी रहेगा। निरीक्षण के दौरान मंगत राम बागड़ी ने विधायक मुकेश शर्मा को बताया कि वार्ड 33 के लक्ष्मण विहार आदि इलाकों में बिजली के तार, ट्रांसफॉर्मर्स और पोल्स लंबे समय से जर्जर पड़े हुए हैं। काफी कम ऊंचाई पर ट्रांसफार्मर्स होने और तार जर्जर होने के कारण हादसे की आशंका हर समय बनी रहती है। हल्की सी बारिश और हवा में भी फाल्ट हो जाता है और घंटों बिजली बाधित रहती है।

वार्ड 33 में बिजली व्यवस्था में सुधार का काम शुरू, विधायक मुकेश शर्मा ने किया शुभारंभ, पूर्व पार्षद बागड़ी थे मौजूद 3

पूर्व पार्षद श्री बागड़ी ने कहा कि वार्ड में कम क्षमता के ट्रांसफार्मर की जगह अधिक क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। सभी जर्जर तार, पोल और ट्रांसफार्मर, इंसुलेटर को बदलने के साथ सुरक्षा को लेकर पोल्स और ट्रांसफार्मर्स की तार फेंसिंग कराई जाएगी। आवश्यक स्थानों पर नए पोल, तार और ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे ताकि जनता को सरकार की मंशा के अनुरूप निर्बाध रूप से बिजली प्राप्त हो सके।

मंगत राम बागड़ी ने कहा कि बिजली निगम के अधिकारियों अनुसार इस काम के लिए 11 एस्टीमेट बनाए गए हैं जिनमें करीब सभी कार्य हो जाएंगे। शुभारंभ अवसर पर दिनेश रावत, ईश्वर शर्मा, पतराम जांगड़ा, भगवत प्रसाद, लल्लू सिंह, मुन्ना जांगड़ा एडवोकेट, अंकित चौहान अजीत साहू, रमेश जांगड़ा, विकास स्वामी, डॉ रामानंद सागर, एसडीओ साहिल गर्ग, जेई सुरेश कुमार शर्मा, सुदेश बारवाल प्रदीप स्वामी, सतबीर जांगड़ा अनिल बाबा पूरण सिंह, ओम प्रकाश शर्मा वरुण शर्मा, बंटी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page