पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा सरकार ने किया तीन दिवसीय राजकीय शोक  घोषित

Font Size

दिवंगत के सम्मान में 21 दिसंबर को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

नई दिल्ली, 20 दिसंबर । हरियाणा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही, हरियाणा सरकार ने दिवंगत के सम्मान में 21 दिसंबर, 2024 को राज्य सरकार के सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि तीन दिवसीय राजकीय शोक की अवधि के दौरान पूरे हरियाणा राज्य में सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि के दौरान राज्य सरकार के सभी समारोह रद्द रहेंगे और कोई सरकारी मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। इसके अलावा, दिवंगत आत्मा की राजकीय अंत्येष्टि 21 दिसंबर, 2024 को दोपहर 3 बजे तेजा खेड़ा फार्म, सिरसा में होगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page