ऊर्जा मंत्री अनिल विज पहुंचे भाजपा नेता ओ पी धनखड़ के आवास, घायल हुए आशुतोष धनखड़ का हालचाल जाना

Font Size

विज ने ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हुए जानलेवा हमले की ली जानकारी

अनिल विज ने आशुतोष के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की

गत रात्रि कुछ युवकों ने आशुतोष पर गाड़ी आगे लगाकर कर दिया था हमला

पंचकूला/ चंडीगढ़ / नई दिल्ली, 19 दिसंबर । हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमले के बाद उनके आवास पर पहुंच घायल आशुतोष का हालचाल जाना। उन्होंने इस घटना की जानकारी ली तथा आशुतोष के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।

गौरतलब है कि हमले के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने पंचकूला जाकर श्री ओपी धनखड़ से मुलाकात की और उन्होंने धनखड़ के घर जाकर पूरी घटना के बारे में जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि ओ पी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर पंचकूला में बुधवार रात जानलेवा हमला हुआ था। घर से 200 मीटर की दूरी पर ही हमलावरों ने आगे-पीछे गाड़ी लगाकर उन्हें रोका। उसके बाद दोनों गाड़ियों से उतरे 5-6 युवकों ने आशुतोष पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बेसबॉल बैट से आशुतोष के सिर पर वार किए गए। भीड़ जमा होने पर वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। हमले के बाद जख्मी हालत में आशुतोष ने तुरंत घर में और पुलिस को इसकी सूचना दी। अभी इस मामले में पुलिस जांच कर रही है, लेकिन हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव ओ पी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमला करने वाले 3 आरोपियों को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page