हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरूग्राम के कई सेक्टरों में रेजीडेंट्सबसे हुए रूबरू

Font Size

– राव नरबीर सिंह ने नागरिकों से कहा, गुरूग्राम आपका शहर है, आपकी सुविधाओं के अनुरूप ही होंगे विकास कार्य

– माहौल बदल गया है, हालात बदलने के लिए कार्य करें अधिकारी : राव नरबीर सिंह

– पर्यावरण मंत्री ने कहा, शहर में सी एंड डी वेस्ट के निस्तारण के लिए करीब 10 मोबाइल प्लांट लगाने की दिशा में चल रहा है काम


गुरूग्राम, 14 दिसंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरूग्राम एक बढ़ता हुआ जिला होने के साथ साथ रिहायश की दृष्टि से देश विदेश के आम व खास सभी वर्गों की पहली पसंद है। ऐसे में हमें भी यहां विश्वस्तरीय सुविधाओं की दिशा में कार्य करते हुए इसे और बेहतर व श्रेष्ठ जिला बनाना है। उन्होंने कहा कि विकास संबंधी योजनाओं का क्रियान्वयन हमारी जिम्मेदारी है तो उसके साथ आने वाली समस्याओं का निवारण भी हमे ही करना होगा। कैबिनेट मंत्री शनिवार को गुरूग्राम के सेक्टर 47 सहित अन्य विभिन्न सेक्टरों में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मालिबू टाउन में बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया।

राव नरबीर ने उपस्थित जनसमूह से सीधा संवाद करते हुए कहा कि गुरूग्राम आपका शहर है। यहां विकास कार्य भी आपकी सुविधाओं के हिसाब से होंगे। उन्होंने सोसायटियों द्वारा रखी गयी विभिन्न मांगों के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए कि माहौल बदल गया है। अब आप हालात बदलने की दिशा में कार्य करें।
पर फोकस करें। शहर की विभिन्न सोसायटियों व आरडब्ल्यूए में सीवर के टूटे ढक्कनों की शिकायत के संदर्भ में कैबिनेट मंत्री ने इनकी गुणवत्ता जांचने के भी निर्देश दिए। इस दौरान रिहायशी सोसायटियों में अवैध रेहड़ी से अतिक्रमण की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को पूर्व में आदेश दिए गए हैं। अगले दो महीनों में शहर के सभी प्रमुख मार्गों व चौक चौराहों सहित सभी सरकारी जमीनें अतिक्रमण से मुक्त होंगी। सेक्टर 38 में सामुदायिक केंद्र की जर्जर हालत की शिकायत पर कैबिनेट मंत्री ने निगम अधिकारियों को जल्द ही वहां जीर्णोद्धार का कार्य शुरु करने के लिए कहा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया कि आपने सीवर, पेयजल, स्वच्छता व ग्रीनबेल्ट सहित अन्य जो भी मांगे रखी है। ये सभी अगले एक सप्ताह में संबंधित विभागों में भेज कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

पर्यावरण मंत्री ने इस दौरान सभी सोसायटियों से पॉलीथिन मुक्त अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम के प्रत्येक निवासी के सहयोग के बिना इस अभियान के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना असंभव है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित करने में पॉलीथिन सबसे बड़ा कारक है। जिससे दिन प्रतिदिन यहां रहने वाली व्यक्ति की औसत आयु में कमी हो रही है। पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत हमें सामुहिक रूप से इस अभियान को सफल बनाना है।

शहर में सी एंड डी वेस्ट के निस्तारण के लिए करीब 10 मोबाइल प्लांट लगाने की दिशा में चल रहा है काम
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि शहर में सी एंड डी वेस्ट भी प्रदूषण स्तर को बढ़ाने का एक मुख्य कारक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुरूग्राम में जितना सी एंड डी वेस्ट अभी खुले में पड़ा उसके लिए पर्याप्त मात्रा व क्षमता के निस्तारण प्लांट नही लगाए गए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस विषय मे उनकी संबंधित अधिकारियों संग बैठक हुई है। जिसमें उन्होंने शहर के सभी प्रमुख इलाकों में करीब 10 से 12 मोबाइल प्लांट लगाने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, डीटीपी (नोडल) आर एस भाट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी, निगम पार्षद कुलदीप यादव, मालिबू टाउन से प्रेजिडेंट निरंजन यादव व ब्लूशम 2 से अमित त्यागी सहित 15 से अधिक सोसायटियों व आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page