प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयाग दौरा 13 को, कुंभ मेले की व्यवस्था की करेंगे समीक्षा

Font Size

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसम्बर को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे।प्रधानमंत्री महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। कुम्भ मेला के आयोजन की दृष्टि से उनका यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों अपने विदेश यात्रा के दौरान कई देशों में भारतीय मूल के लोगों को प्रयाग में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मेले में इस बार अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों श्रद्धालुओं और भारतीय मूल के परिवारों की बड़ी संख्या इस मेले में शामिल होगी।

बताया जाता है कि प्रयाग में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी आधुनिक सुविधाएं एवं सुरक्षा वी आवास की पुख्ता व्यवस्था करने पर बोल दिया जा रहा है। संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयाग दौरे के दौरान मेले की आयोजन की रूपरेखा एवं इससे संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तार से समीक्षा करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री प्रयागराज में 6670 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।

You cannot copy content of this page