Font Size
गुरुग्राम, 12 दिसंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह शुक्रवार 13 दिसंबर को गुरुग्राम में 5 स्थानों पर आम नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे।
प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह
शुक्रवार की प्रातः 11 बजे गांव धानावास, दोपहर 12 बजे गांव खेंटावास, दोपहर 12.30 बजे सैदपुर, दोपहर 1.30 बजे मोहम्मदपुर, दोपहर 2.30 बजे जुडोला में आम नागरिकों की जनसमस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।