केबिनेट मंत्री राव नरबीर ने 25 सोइटियों की समस्याओं का लिया जायजा, जल्द समाधान का दिया आश्वासन

Font Size

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मानेसर निगम क्षेत्र में तीन स्थानों पर समाधान शिविर लगाकर सुनी 25 से अधिक सोसाइटीयों की समस्याएं, अधिकारियों को निवारण के दिए निर्देश

मानेसर निगम क्षेत्र की रिहायशी सोसायटियों को जल्द मिलेगी शमशान घाट की सुविधा, सेक्टर 88 में की गई जगह चिन्हित: राव नरबीर सिंह

कैबिनट मंत्री ने क्षेत्र में अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई के लिए निगम व पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

सोसायटियों ने पर्यावरण मंत्री की पॉलीथिन इस्तेमाल ना करने की पहल का किया स्वागत, सहभागिता का दिलाया विश्वास

गुरूग्राम, 08 दिसंबर।बहरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य तथा पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र की रिहायशी सोसायटियों की शमशान घाट की मांग को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा सेक्टर 88 में जगह चिन्हित कर ली गई है। आगामी कुछ दिनों में धरातल पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने उपरोक्त कार्य की समय सीमा की जानकारी देते हुए बताया कि अगले 6 से 8 महीनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। शमशान घाट बनने के उपरांत सोसायटियों के बाशिंदों को अंतिम क्रियाओं के लिए गुरूग्राम शहर में नही आना पड़ेगा।


कैबिनेट मंत्री रविवार को सेक्टर 83 स्थित एमार पाम गार्डन, सेक्टर 82 स्थित ई-ब्लॉक, क्लब पार्क वाटिका इंडिया नेक्स्ट व सेक्टर 90 स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाइट्स में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मानेसर निगम क्षेत्र की 25 से अधिक सोसाइटी से जुड़ी प्रमुख समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


राव नरबीर सिंह ने समाधान शिविर में मानेसर क्षेत्र में चल रही अवैध मीट की दुकानों की शिकायत पर पुलिस व निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोनों विभाग संयुक्त रूप से एक अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। ऐसे में क्षेत्र में अवैध मीट की दूकानों से अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है। जोकि किसी भी रूप में स्वीकार्य नही है। उन्होंने कहा कि इस पूरे अभियान में पुलिस यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण ना हो। क्षेत्र में बेसहारा गोवंश से उत्पन्न हो रही समस्याओं के विषय पर उन्होंने बताया कि नगर निगम मानेसर द्वारा 56 लाख रुपये की राशि मानेसर गौशाला को दी जा रही है। इसके उपरान्त एक अभियान चलाकर बेसहारा गोवंश को उक्त गौशाला में भेजा जाएगा।

कैबिनट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों ने जिस विश्वास के साथ हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को तीसरी बार सेवा का मौका दिया है। उस पर खरा उतरते हुए क्षेत्र की नियमों के तहत जो भी मांगे होंगी उन्हें निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाया जाएगा। राव नरबीर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में बादशाहपुर क्षेत्र में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं। उन्हें नई ऊर्जा के साथ जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की यह जनहितकारी सरकार आपने बनाई है और आपके द्वारा ही चलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि निरन्तर विस्तार ले रहा न्यू गुरूग्राम जल्द ही देश के शीर्ष शहरों की श्रेणी में होगा। इस दौरान उन्होंने सोसायटियों में चुनाव में सहभागिता बढ़ाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि रिहायशी सोसायटियों में कम वोटिंग होना किसी भी रूप में अच्छे संकेत नही है। उन्होंने कहा कि आप सभी जागरूक नागरिक है इसलिए चुनाव के समय वोट जरूर डाले ताकि हमारी सुदृढ़ लोकतांत्रिक व्यवस्था को सहयोग मिलता रहे।

सोसायटियों ने पर्यावरण मंत्री की पॉलीथिन इस्तेमाल ना करने की पहल का किया स्वागत, सहभागिता का दिलाया विश्वास

इस दौरान सभी प्रमुख सोसायटियों ने पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह की पॉलीथिन ना इस्तेमाल करने की पहल का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वे जल्द ही दिशा में कार्रवाई कर सोसायटियों में पॉलीथिन के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध की दिशा में कार्य करते हुए इस पुनीत कार्य मे सहभागी बनेंगे। उद्योग मंत्री ने इस दौरान मौजूद सभी सोसाइटी की बिजली, अतिक्रमण, प्रमुख सड़को व ग्रीन बेल्ट का सौंदर्यीकरण, सड़कों के जीर्णोद्धार, ड्रेनेज व सीवर लाइन, सफाई व्यवस्था व क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ोतरी से संबंधित शिकायतों को सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम मानेसर के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एसडीएम दर्शन यादव, एसीपी नवीन कुमार,
जीएमडीए के एक्सईएन विकास मलिक, देवेंद्र यादव शिकोहपुर, ग्रीवेंस कमेटी की सदस्य अनु यादव, संजीत यादव सहित विभिन्न
सोसायटियों की आरडब्ल्यूए प्रमुख व उनके सदस्य तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page