गुरुग्राम विकास मंच का प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण मंत्री से मिला, सड़कों के विकास के लिए सौंपा ज्ञापन

Font Size

सड़कों के निर्माण व मरम्मत में कोई कमी नहीं रखी जाएगी : रणबीर गंगवा

गुरुग्राम। सड़कों के विकास में कोई कमी नही रखी जाएगी। नए साल में पूरे प्रदेश की लोक निर्माण विभाग की सड़कें नई बनाए जाएंगी या मरम्मत की जाएंगी। उक्त आश्वासन प्रदेश के पीडब्ल्यूडी व पब्लिक हेल्थ मंत्री रणबीर गंगवा ने गुरुग्राम विकास मंच गुरुग्राम के एक प्रतिनिधि मंडल को संबोधित करते हुए दिया । गुरुग्राम में एक कार्यक्रम के दौरान गुरुग्राम विकास मंच की अगुवाई करते हुए आर एल शर्मा एडवोकेट ने मंत्री रणबीर गंगवा से मुलाकात कर गुरुग्राम की सड़कों की मरम्मत से संबंधित मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि शहर की पीडब्ल्यूडी के आधीन आने वाली सभी सड़कों की मरम्मत करवाने की जरूरत है। गुरुग्राम विकास मंच के संयोजक आर एल शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम में गुणवत्ता आधारित अधिकारियों की नियुक्तियां की जानी चाहिए ताकि गुरुग्राम का बुनियादी विकास हो सके। गुरुग्राम में आने वाली और जाने वाली सभी सड़कों की हालत खराब है।

इस पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा में सड़कों एवं भवनों के निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता में कमी या गड़बड़ी पाई गई तो न केवल निर्माण एजेंसी बल्कि संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण में सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने गुरुग्राम विकास मंच के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कों के नए प्रोजेक्ट और मरम्मत को लेकर मुख्यमंत्री और केंद्रीय परिवहन व सड़क मंत्री से विस्तृत चर्चा हो गई है।

उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी ओर मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार कर काम शुरू किया जाएगा। मंत्री गंगवा ने कहा कि अधिकारियों से उन सभी सड़को की रिपोर्ट मांगी गई है, जिनका पुनर्निर्माण होना है या नए सिरे से बनाई जानी है।

उन्होंने शहरों में जाम को देखते हुए विशेषकर गुरुग्राम के जाम के बारे में कहा कि गुणवत्ता के आधार पर सड़के बनाई जाएंगी जिससे जाम ना लग पाए। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव, गुरुग्राम विकास मंच के प्रतिनिधि मंडल में आरएल शर्मा एडवोकेट के साथ उधोगपति व वरिष्ठ सदस्य दीपक मैनी, डॉ एस पी अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार, व चंद्र प्रकाश भारद्वाज उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page