-कमिश्नर आर.सी. बिढान 18 नवंबर को करेंगे महोत्सव का शुभारंभ
गुरुग्राम, 15 नवंबर। राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर और आईटीआई में 18-19 नवंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए स्थानीय विद्यार्थियों तथा युवा लोक कलाकारों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। अभी तक 600 कलाकार महोत्सव में भागीदारी के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
युवा महोत्सव के नोडल अधिकारी व आईटीआई प्रिंसिपल जयदीप सिंह कादियान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल, कालेज की टीमों के अलावा आम लोक कलाकारों ने भी लोकनृत्य, लोक गायन, चित्रकला स्पर्धा में भाग लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने बताया कि जिला में 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा इस महोत्सव में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में सामूहिक व एकल लोक नृत्य, लोक गायन, भाषण एवं कविता पाठ प्रतियोगिता होगी। वूमेन आईटीआई में इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा यहीं पर कहानी लेखन, फोटोग्राफी व चित्रकला स्पर्धा आयोजित की जाएगी।
प्रिंसिपल जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि 18 नवंबर को गुरुग्राम के कमिश्नर आर.सी. बिढान मुख्य अतिथि के तौर पर युवा महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त अजय कुमार व एसडीएम रविन्द्र कुमार भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। मंगलवार 19 नवंबर की शाम को कार्यक्रम का समापन होगा और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे।