-20 हजार रुपये की ईनामी बदमाश है महिला आरोपी, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
-देवीलाल कॉलोनी से पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुरुग्राम: 11 नवंबर : गुरुग्राम पुलिस ने होटल के मालिक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में कौशल चौधरी की पत्नी को गिरफ्तार कर मामले में बड़ी सफलता हासिल की. आरोपी ने होटल पर फायरिंग करने की धमकी दी थी. साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी . इस सम्बन्ध में प्राप्त शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में मामला दर्जा कर त्वरित कार्रवाई की गई .
इस संबंध में वरुण दहिया ACP क्राईम ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दिनांक 15 सितम्बर 2024 को एक व्यक्ति ने थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह एक होटल में काम करता है। दिनांक 10 सितम्बर 2024 को इनके होटल के नंबर पर किसी ने फोन करके अपना परिचय कौशल चौधरी तथा अमित डागर गिरोह के सदस्य के रूप में कराते हुए 02 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. उसने फिरौती नहीं देने पर होटल पर फायरिंग करने की धमकी दी . साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
ए सी पी क्राइम ने बताया कि उप-निरीक्षक ललित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में संलिप्त 20 हजार रुपयों की ईनामी 01 महिला आरोपी मनीषा (उम्र-35 वर्ष) पत्नी कौशल चौधरी निवासी गांव नाहरपुर रूपा, गुरुग्राम को आज यानी 11 नवम्बर को देवीलाल कॉलोनी, गुरुग्राम से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की।
उनके अनुसार उपरोक्त आरोपित महिला से पुलिस पूछताछ में होटल हाइवे किंग नीमराना, राजस्थान पर फिरौती के लिए फायरिंग करवाने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। इसके अतिरिक्त आरोपित ने मानेसर घाटी में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 04 आरोपियों को तथा सैक्टर-29, गुरुग्राम के क्षेत्र से पकड़े गए 01 व्यक्ति को अवैध हथियार उपलब्ध कराने का भी खुलाशा किया।
वरुण दहिया ACP क्राईम ने बताया कि उपरोक्त आरोपी महिला मनीषा के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि इसके खिलाफ अवैध वसूली करने, हत्या करने, धोखाधड़ी करने के संबंध में 03 अभियोग गुरुग्राम में अंकित है। आरोपी इससे पहले भोंडसी जेल, गुरुग्राम तथा होशियारपुर (पंजाब) जेल में भी रह चुकी है। पुलिस टीम द्वारा आरोपित महिला के कब्जा से 02 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं।
पत्रकारों के सवाल पर ए सी पी क्राइम ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अभियोग से सम्बन्धित साक्ष्य एवं जानकारियां जुटाई जा रही हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 06 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान आरोपी से विभिन्न राज्यों में अंजाम दी गई वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जाएगी। मामले की जांच जारी है।