– निगम टीमों ने सेक्टर-37, बसई व आसपास के में शनिवार को अतिक्रमण के विरुद्ध चलाया अभियान
गुरुग्राम, 9 नवंबर। गुरुग्राम की सडक़ों, फुटपाथों व बाजार क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत इनफोर्समैंट टीमें प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चला रही हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को निगम टीमों ने सेक्टर-37 व बसई सहित आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया। इसके तहत सडक़ों व फुटपाथों पर लगी रेहड़ी-पटरी, खोखे, टीनशेड, पटरी सहित अन्य प्रकार के अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई कि वे दुबारा से अतिक्रमण ना करें, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। इससे पूर्व भी सदर बाजार, बस स्टैंड, ओल्ड दिल्ली रोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सदर बाजार में अतिक्रमण हटाने की सराहना गुरुग्राम व्यापार मंडल द्वारा की जा रही है।
गुरुग्राम व्यापार मंडल की तरफ से कहा गया है कि वे अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई का स्वागत करते हैं और संबंधित अधिकारियों व टीम का धन्यवाद करते हैं। इसके अतिरिक्त सदर बाजार के विकास कार्यों एवं नियमों की पालना करने के लिए नगर निगम के साथ हर संभव सहायता प्रदान करने की बात भी व्यापार मंडल द्वारा कही गई है।
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग के अनुसार सडक़ों, फुटपाथों व बाजारों में अतिक्रमण के कारण आमजन को परेशानी होती है। अतिक्रमण के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर अतिक्रमण के कारण सडक़ेंतंग हो जाती हैं, जिससे यातायात जाम की समस्या पैदा होती है। इसी प्रकार, फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से राहगिरों को मजबूरीवश सडक़ पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण सही नहीं है।