कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आए नव नियुक्त निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग

Font Size

– समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए प्रॉपर्टी टैक्स, विकास शुल्क, सफाई, कचरा उठान आदि शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के दिए निर्देश
– समाधान शिविर में शिकायतकर्ता को संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर किया जाएगा उपलब्ध, ताकि वह शिकायत की स्थिति की जानकारी ले सके

गुरुग्राम, 5 नवम्बर। मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम में आईएएस अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने आयुक्त का पदभार संभालते ही यहां आयोजित समाधान शिविर की अध्यक्षता की तथा पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समाधान शिविर में प्रॉपर्टी टैक्स, विकास शुल्क, सफाई, कचरा उठान से संबंधित शिकायतों का मौके पर भी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आए नव नियुक्त निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग 2उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था, सीवरेज व्यवस्था तथा उत्तरदायी प्रशासन उनकी प्राथमिकता सूची में है। इसके साथ ही नगर निगम की योजनाओं व कार्यों में अधिक से अधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समाधान शिविर में आने वाले शिकायतकर्ताओं को उस शिकायत से संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर जरूर उपलब्ध करवाएं, ताकि शिकायतकर्ता संबंधित से शिकायत के समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि बेहतर सफाई व्यवस्था बनाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है तथा इस दिशा में और अधिक तेजी से कार्य किया जाएगा। वे स्वयं लगातार फील्ड विजिट करेंगे तथा आमजन से मिलकर समस्याओं का समाधान करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा।

कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में आए नव नियुक्त निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग 3

उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 22 अक्टूबर से प्रत्येक कार्य दिवस प्रातः: 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। अब तक आयोजित हुए समाधान शिविरों में कुल 430 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 163 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। इसके अलावा, 7 ऐसी शिकायतें भी प्राप्त हुई थी, जो नगर निगम गुरुग्राम से संबंधित नहीं पाई गई। शेष लंबित 260 शिकायतों के समाधान की समय सीमा निर्धारित करके शिकायतकर्ताओं को अवगत कराया गया है क्योंकि उक्त शिकायतों के समाधान में समय लगना है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा आयोजित समाधान शिविरों में प्रॉपर्टी टैक्स से जुड़ी शिकायतों का समाधान तुरंत ही सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे शिकायतकर्ता हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की इस अनूठी पहल की लगातार सराहना कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page