– सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना है ‘समाधान शिविर‘
– समाधान शिविर के छठे दिन नगर निगम पहुंची 4 शिकायतें
– मानेसर नगर निगम के आयुक्त ने पिछले पांच दिनों की पेंडिंग शिकायतों का रिव्यू किया
मानेसर, 29 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि समाधान शिविर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान होना चाहिए। शिविर के छठे दिन 4 शिकायतें पहुंची।
मंगलवार को आयुक्त नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पिछले पांच दिनों में मिली शिकायतों का रिव्यू लेते हुए कहा कि तय समय में शिकायतों का समाधान किया जाना चाहिए। जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है, उन शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी अंतरिम रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय में जमा करें।
आयुक्त ने कहा कि शिविर में पहुंचने वाली शिकायतों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इनपर कार्रवाई नहीं करेगा या कार्रवाई करने में विलंब करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिस दिन उन्हें शिकायत मिली है,उसी दिन से उस पर काम शुरू कर दिया जाए।
मंगलवार को मिली शिकायतों में दो शिकायत प्राॅपर्टी आईडी से संबंधित थी। जिनमें एक गांव गढ़ी हरसरू की एक प्राॅपर्टी आई ठीक करने और दूसरी शिकायत पार्ट प्राॅपर्टी आईडी बनाने से संबंधित थी। इसके अलावा दो शिकायत गांव कासन से संबंधित रही। जिसमें सरकारी जोहड़ की निशानदेही करवाकर उसे अतिक्रमण मुक्त करने संबंधी और दूसरी शिकायत भी अतिक्रमण हटाने संबंधित थी।
इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, एसई विजय ढ़ाका, एसडीओ रविंद्र दहिया, विपिन बूरा, जेडटीओ देवेंद्र कुमार, सहायक उदय सिंह, राजस्व सलाहकार ओमप्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।