आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में मेगा कैम्प आयोजित, विधायक मुकेश शर्मा ने किया उद्घाटन

Font Size

– स्वस्थ शरीर के लिए आयुर्वेद पद्धति श्रेष्ठ माध्यम : मुकेश शर्मा, विधायक गुरूग्राम

– जिला आयुष विभाग द्वारा सेक्टर 4 स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित था कैम्प, 140 लोगों ने उठाया लाभ

गुरूग्राम, 29 अक्टूबर। गुरूग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए आयुर्वेद श्रेष्ठ माध्यम है। कोरोना के समय जब हम सभी चिकित्सा पद्धति से निराश हो गए थे। तब आयुर्वेद पद्धति ही थी जिसने मानव जीवन को एक नई दिशा दी। वे आज भगवान धन्वंतरि के सम्मान में जिला आयुष विभाग द्वारा सेक्टर 4 स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित मेगा कैम्प में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

कैम्प में उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद भारत की अपनी चिकित्सा पद्धति है और विश्वमंच पर भारत की पहचान भी है। विश्व मंच पर आयुर्वेद को महत्व दिया जा रहा है, हमें अपनी चिकित्सा पद्धति पर विश्वास का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार आयुर्वेद को घर-घर पहुंचाने के प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी प्रयास को पूरा करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि औपनिवेशिक काल और विदेशी आक्रमणों के दौरान आयुर्वेद और हमारी पारंपरिक चिकित्सा पद्धति को काफी हानि हुई, लेकिन वर्तमान में योग और आयुर्वेद के प्रति धारणा में वैश्विक बदलाव आया है और इनकी स्वीकार्यता तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने आयुष विभाग द्वारा लगाई गई प्रर्दशनी का भी अवलोकन किया। प्रर्दशनी के माध्यम से स्वस्थ जीवन के नियम, ऋतु दिनचर्या औषधीय पौधों की जानकारी आयुष विभाग द्वारा दी गई।

इस शिविर में लगभग 140 मरीजो व स्कूली बच्चों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। डॉ अनुप्रिया द्वारा स्वस्थ रहने व आहार विहार के बारे में स्कूली बच्चों को रुबरु करवाया गया। आयुष विभाग द्वारा नौवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में, आयुर्वेद के जन आरोग्य पहलू के लिए जन संदेश, जन भागीदारी और जन आंदोलन पर जोर दिया गया। नौवें आयुर्वेद दिवस कृषि आयुर्वेद को बढ़ावा देने, लोगों को स्वयं भागीदारी के लिए सशक्त और प्रोत्साहित करके स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और आयुर्वेद की क्षमता का दोहन करने के लिए पेशेवरों को उत्साहित करने पर ध्यान केन्द्रित किया गया। कार्यक्रम में 50 औषधीय पौधे भी वितरित किये गये।

प्रदर्शनी के माध्यम से आयुर्वेद द्वारा जीवन शैली व स्वास्थय सुधार हेतू जागरुकता उत्पन्न करने का प्रयास के साथ-साथ आमजन को उचित खानपान और जीवनशैली को अपनाकर स्वस्थ रहने एवं आमजनों की सामान्य समस्याओं के कारण एव निदान के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें मोटा अनाज एवं सर्दियों में उपलब्ध अन्य खानपान के बारे में जानकारी दी गई। औषधीय पौधों के बारे में भी आमजन को जानकारी दी गई। नि: शुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न जाँचों के साथ (बी०पी० शुगर ह‌ड्डियो से संबंधित) के अतिरिक्त योग सहायकों के द्वारा योग का अभ्यास करवाया गया और योग लाभ के बारे में लोगो को जानकारी दी गई।

जिला आयुष अधिकारी डाँ. मन्जु बांगड के दिशा निर्देशन में आयुष चिकित्सा शिविर के साथ-साथ एनएसजी मानेसर तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कादरपुर, गुरुग्राम में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसजी मानेसर में डाँ. गीतांजली के द्वारा व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को डाँ. ब्रहमप्रकाश व कुलभूषण द्वारा आयुर्वेद के बारे में जागरुक किया गया।

You cannot copy content of this page