हरियाणा व राजस्थान रोडवेज के बीच मामला खत्म हो गया है : अनिल विज
आम आदमी पार्टी पर मंत्री विज का तंज, बोले “ये लोग घर बैठे-बैठे ही गुब्बारे छोड़ते रहते हैं”
अंबाला में अपने आवास पर जनसमस्याओं को भी सुना कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने
चंडीगढ़/अम्बाला, 28 अक्टूबर । हरियाणा और राजस्थान रोडवेज के बीच चालान को लेकर हुए विवाद पर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘यह एक मसला बन गया था मगर, हरियाणा रोडवेज और राजस्थान रोडवेज के बीच वो सेटल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात करके वो मामला खत्म हो गया है’’।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत के सवालों के जवाब दे रहे थे। इधर, कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी बस स्टैंड पर रिपेयर के लिए लगभग 93 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी दिलवाई गई है।
आम आदमी पार्टी के आरोप कि अगर केजरीवाल को कुछ होता है तो उसका जिम्मेवार भाजपा होगी पर पलटवार करते हुए ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘ये लोग (आप पार्टी) घर बैठ के ऐसे ही गुब्बारे छोड़ते रहते है। कोई कारण तो बताओं उसके बाद जवाब देगे’’।
दूसरों पर दोषारोपण करना यह आम आदमी पार्टी का चरित्र बन गया है – विज
वहीं, दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा पर लगाए गए आरोपों पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘‘दूसरों पर दोषारोपण करने से पहले ये (आप पार्टी) अपनी असफलताओं को नहीं देखते, यह आम आदमी पार्टी का चरित्र बन गया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की सरकार को दिल्ली में आए 10 साल हो गए, क्यों यमुना साफ नहीं हुई, जो नाले यमुना में गिर रहे है। उन्होंने कहा कि जितनी यमुना दिल्ली में प्रवेश करने से पहले हरियाणा में बहती है उसका बीओडी चेक कर लो और दिल्ली में प्रवेश करने के बाद ओखला तक उसका पीओडी चेक कर लें पता चल जाएगा कि गंदगी कौन फैला रहा है। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि अब दिल्ली वालों की गंदगी हम थोड़ा साफ करेंगे’’।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर जनसमस्याओं को सुना