नाहरपुर रूपा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को रमाकांत मुंजाल फाउंडेशन संवारेगी

Font Size

-डीसी निशांत कुमार यादव के साथ संस्था ने किया एमओयू साइन

गुरूग्राम, 21 अक्तूबर। हीरो फिनकॉर्प कपंनी की संस्था रमाकांत मुंजाल फाउंडेशन ने आज डीसी निशांत कुमार यादव के साथ एक एमओयू साइन किया है। सीएसआर ट्रस्ट के तत्वावधान में किए गए इस एमओयू के मुताबिक संस्था नाहरपुर रूपा गांव के राजकीय मिडल स्कूल के पुनरोद्घार का कार्य करेगी।

डीसी निशांत कुमार यादव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रमाकांत मुंजाल फाउंडेशन राजकीय मिडल स्कूल में आधुनिक कंप्यूटर लैब, बिल्डिंग की रिपेयर, पेंट, नए शौचालय व पानी की बेहतर व्यवस्था करेगी। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों को एडवांस टीचिंग एड दी जाएंगी। यहां के अध्यापकों को मार्डन टीचिंग टूल्स मिलेंगे, जिनमें स्मार्ट बोर्ड, लैपटॉप इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में इस प्रकार के प्रयास शुरू होने से राजकीय विद्यालयों के स्टाफ व विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम रविंद्र कुमार, सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, स्मृति, रमाकांत मुंजाल फाउंडेशन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि पाहुजा आदि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page