जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में 45 छात्र व 20 अध्यापक शामिल हुए

Font Size

-प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

गुरुग्राम :  जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में  विद्यार्थियों और अध्यापकों ने अपनी तेजस्विता का शानदार परिचय दिया. इसमें प्रत्येक ब्लॉक से कक्षावार 45 छात्रों एवं 20 अध्यापकों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

निपुण हरियाणा मिशन के नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा और गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल 4/7 सेक्टर के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए । इसके साथ-साथ प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे विजेता शिक्षकों को भी प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में 45 छात्र व 20 अध्यापक शामिल हुए 2इस पूरे प्रोग्राम में इंदु यादव डाइट, सोनम यादव एडीआरसी, ओमवीर ठाकरान जेबीटी, हितेश, स्नेह राठी, चंचल शर्मा, ज्योति हिंदी अध्यापिका, वीणा, राजबाला ने जज की भूमिका अदा की । सभी बच्चों को बारी-बारी से बुलाकर उनकी कक्षावार विभिन्न दक्षताओं को चेक किया गया । इसके साथ ही बच्चे के समय को भी नोट किया गया । सभी बच्चों ने कम से कम समय लेने का प्रयास किया ।

इस परिणाम में से जो बच्चा कक्षावार प्रथम आया है, वहीं राज्य स्तर पर रफ्तार प्रतियोगिता में भाग लेगा और इसमें जिले से प्रथम आने वाला शिक्षक भी भाग लेगा ।

कार्यक्रम का मंच संचालन सोनम यादव एबीआरसी ने किया । प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार एवं निपुण प्रोग्राम के नोडल अधिकारी मनोज कुमार लाकड़ा ने विजेता रहे सभी छात्रों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।जिला स्तरीय रफ्तार प्रतियोगिता में 45 छात्र व 20 अध्यापक शामिल हुए 3

Leave a Reply

You cannot copy content of this page