-दिव्यांगों को ई-रिक्शा भेंट की सीएफआई संगठन ने
गुरूग्राम, 15 अक्तूबर। समाजसेवी संगठन सिविल डिफेंस की सहयोगी संस्था सीएफआई की ओर से आज एसडीएम रविंद्र कुमार ने पांच दिव्यांगों को ई-रिक्शा भेंट की। एसडीएम ने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांग हमारे समाज का अभिन्न अंग है।
लघु सचिवालय परिसर में सिविल डिफेंस संगठन के उप नियंत्रक एवं एसडीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि सीएफआई संस्था सिविल डिफेंस संगठन का समय-समय पर सहयोग करती रहती है। कोविड के समय में भी सीएफआई ने एक एंबुलेंस गाड़ी सिविल डिफेंस को भेंट दी थी। उन्होंने कहा कि हमें अपने दिव्यांग साथियों का मनोबल हमेशा ऊंचा रखना चाहिए और उनकी हरसंभव सहायता करनी चाहिए। दिव्यांग नागरिक हमारे समाज के सम्मानित सदस्य हैं।
इस अवसर पर सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन मोहित शर्मा, डिप्टी चीफ वार्डन जेपी शर्मा, सीएफआई के सदस्य रंजन दास अर्पिता दास इत्यादि मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के समय भी सिविल डिफेंस तथा सीएफआई के स्वयंसेवकों ने जिला में सक्रिय रूप से मतदाता जागरूकता की मुहिम चलाई थी। आज बैटरी युक्त इलेक्ट्रिक ई-रिक्शा मिलने के बाद दिव्यांग नागरिक काफी प्रसन्न दिखाई दे रहे थे।