जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए आम चुनाव के दूसरे चरण में 57.03 प्रतिशत मतदान

Font Size

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए आम चुनाव के दूसरे चरण में रात 11:45 बजे तक लगभग 57.03 प्रतिशत मतदान हुआ। शेष मतदान प्रतिशत को पोलिंग पार्टियों के वापस आने के साथ ही क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों द्वारा अपडेट किया जाता रहेगा और मतदाता प्रतिशत ऐप पर विधानसभा सीट और जिलेवार अद्यतन आंकड़े लाइव उपलब्ध रहेंगे।

रात्रि 11:45 बजे तक जिलावार अनुमानित मतदान प्रतिशत :

 

चरण-2 में जिलावार अनुमानित मतदाता मतदान (रात 11:45 बजे)

क्रम सं. ज़िला एसी की संख्या अनुमानित मतदाता मतदान प्रतिशत
1 बडगाम 5 62.98
2 गंदेरबल 2 62.51
3 पुंछ 3 73.80
4 राजौरी 5 70.95
5 रियासी 3 74.70
6 श्रीनगर 8 29.81
उपर्युक्त 6 जिले 26 57.03

निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है कि ये आंकड़े क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा सिस्टम में दी जा रही जानकारी के अनुसार है। यह एक अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों (पी.एस.) से डेटा प्राप्त करने में समय लगता है और इस आंकड़े में डाक मतपत्र शामिल नहीं है। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन के लिए दर्ज किए गए मतदान का अंतिम वास्तविक लेखा मतदान समाप्ति पर मतदान एजेंटों के साथ फॉर्म 17 सी में साझा किया जाता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page