केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी 3.0 के 100 दिन विकसित भारत पुस्तिका का विमोचन किया

Font Size

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मोदी 3.0 के 100 दिन,विकसित भारत   #ViksitBharat का मार्ग प्रशस्त करने पर एक पुस्तिका का विमोचन किया.

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और देशभर में कई संगठनों ने इसे सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने का फैसला किया है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, 15 दिनों तक हम देशभर में जरूरतमंद लोगों की सेवा करेंगे .

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियाँ हासिल की हैं। अपनी क्षेत्रीय भाषाओं को सम्मान देते हुए हमने ‘नई शिक्षा नीति’ लागू की, जिसमें प्राचीन मूल्यों और आधुनिक शिक्षा प्रणाली को एकीकृत किया गया है।

गृह मंत्री ने कहा कि इन 100 दिनों में करीब ₹15 लाख करोड़ की परियोजनाएं शुरू की गई हैं। मैंने इन 100 दिनों को 14 स्तंभों में बांटा है।जहां तक ​​बुनियादी ढांचे की बात है, हमने 100 दिनों में ₹3 लाख करोड़ की परियोजनाओं की घोषणा की है और क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है.  उन्होंने सहकारी चीनी मिलों को मल्टी-फीड मिलों में बदल दिया गया है, और अब वे गन्ने और मक्का दोनों से इथेनॉल बना सकते हैं।
हमने बासमती चावल का न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया है, प्याज पर निर्यात शुल्क 40% से घटाकर 20% कर दिया है.

गृह मंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ के पीएम पैकेज की घोषणा की गई है। अगले 5 सालों में 4 करोड़ 10 लाख युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।  हमारी सरकार ने 1 करोड़ युवाओं को शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर, भत्ते और एकमुश्त सहायता देने का भी फैसला किया है.

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा  ‘लखपति दीदी योजना’ के तहत मात्र 100 दिनों में 11 लाख नई महिलाओं को जोड़ा गया है। 1 करोड़ महिलाएं अब सालाना ₹1 लाख से अधिक कमा रही हैं, जिससे वे सम्मान और गरिमा के साथ अपना जीवन जी पा रही हैं. 23 अगस्त को हमने अंतरिक्ष क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पहला ‘अंतरिक्ष दिवस’ मनाया। कई नई नीतियां शुरू की गई हैं। अंतरिक्ष स्टार्टअप के लिए 1,000 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड आवंटित किया गया है।

You cannot copy content of this page