गुरूग्राम, 10 जुलाई। हरियाणा महिला विकास निगम, पंचकुला द्वारा हरियाणा की बीपीएल लड़कियों व महिलाओं के लिए गुरुग्राम में 08 दिन का ई- रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण महिलाओं को निशुल्क प्रदान किया जाएगा। सरकारी प्रवक्ता ने प्रशिक्षण से जुड़ी पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक हरियाणा की मूल निवासी हो जिसकी आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 08 वीं पास (उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी)।
इच्छुक आवेदक अच्छी दृष्टि (रंग दृष्टिहीनता न हो) एवं वैध लर्नर लाइसेन्स धारक होनी चाहिए। प्रवक्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में केवल बीपीएल परिवार से संबंधित आवेदक ही आवेदन कर सकती है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन [email protected] पर व ऑफलाइन आवेदन जिला प्रबंधक (कार्यालय) हरियाणा महिला विकास निगम, एससीओ 62-63 संजय कॉलोनी 12ए रोड गुरूग्राम में स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक पात्र आवेदक द्वारा अपना दूरभाष/मो० नंबर, ई मेल पता और सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियाँ संल्गन करना अनिवार्य है। प्रशिक्षण से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए विभाग के फ़ोन नम्बर 7015487239, 8930044270 पर संपर्क कर सकते हैं।