चोरी के मोबाईल व फर्जी सिम कार्ड सप्लायर सहरून व आकिल समेत 8 सायबर ठग गिरफ्तार

Font Size

14 एंड्रॉयड फोन, 22 फर्जी सिम व 60 हजार रूपये भी जब्त

जुरहरा, जिला डीग रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने सोमवार को रेंज स्पेशल टीम के कांस्टेबल अभिमन्यु की सूचना पर रेंज स्पेशल टीम व जिला स्पेशल टीम के सहयोग से ग्राम सतपुडा में मोबाईल लोकेशन के आधार पर चोरी के मोबाईलों व फर्जी सिमों के सप्लायर सहरून व आकिल समेत कुल 8 सायबर ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 एंड्रॉयड मोबाईल फोन व 22 फर्जी सिम कार्ड तथा सायबर ठगी से प्राप्त 60 हजार रूपये बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जुरहरा थाना पुलिस ने स्पेशल टीम के सहयोग से कार्यवाही करते हुए सहरून पुत्र इकबाल जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा जिला डीग, आकिल पुत्र शहजाद जाति मेव निवासी ग्राम कंचननेर थाना जुरहरा जिला डीग, साहिल पुत्र समीम जाति मेव निवासी ग्राम भंडारा थाना जुरहरा जिला डीग, अल्ताफ पुत्र मजीद जाति मेव निवासी ग्राम सतपुडा थाना जुरहरा जिला डीग, आमिर पुत्र फकरू जाति मेव निवासी ग्राम खेडली नानू थाना जुरहरा जिला डीग, लियाकत पुत्र रहमान जाति मेव निवासी ग्राम जुरहरी थाना जुरहरा जिला डीग, समीम पुत्र सादी जाति मेव निवासी ग्राम भंडारा थाना जुरहरा जिला डीग व रिजवान पुत्र सुमेर जाति मेव निवासी ग्राम गावंडी थाना जुरहरा जिला डीग को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 एंड्रॉयड मोबाईल फोन, 22 फर्जी सिम कार्ड तथा सायबर ठगी से प्राप्त 60 हजार रुपयों को भी जब्त किया है।

You cannot copy content of this page