सीएम नायब सिंह सैनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए लाभार्थियों को पेंशन वितरित करेंगे

Font Size
-मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा डॉ.बी. आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ भी मिलेगा 
– जिला स्तरीय समारोह का रविवार को होगा आयोजन 
– एडीसी हितेश कुमार मीणा ने अधिकारियों के साथ की बैठक 
 -गुरुग्राम के जिला स्तरीय समारोह में पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव तथा खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सिंह होंगे मुख्य अतिथि
– मानेसर के सेक्टर एक स्थित एचएसआईआईडीसी कम्युनिटी सेंटर में होगा जिला स्तरीय समारोह
 -गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला व पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता भी रहेंगे कार्यक्रम में उपस्थित
– मुख्यमंत्री नायब सिंह के राज्य स्तरीय समारोह में संबोधन का जिला स्तरीय आयोजन में होगा सीधा प्रसारण
गुरूग्राम, 29 जून: हरियाणा सरकार द्वारा नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण करने के लिए, डॉ.बी. आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ वितरण करने हेतु जिला स्तरीय समारोह मानेसर के सेक्टर-1 स्थित एचएसआईआईडीसी कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया जाएगा। इस जिला स्तरीय समारोह में पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव तथा खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय सिंह मुख्य अतिथि होंगें।
इस संबंध में आज एडीसी हितेश कुमार मीणा ने अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को इस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए निर्देश दिए। जिला स्तरीय कार्यक्रम रविवार की दोपहर 1.30 बजे आरम्भ होगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला तथा पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह पानीपत में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह मुख्य अतिथि होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विकास एवं पंचायत तथा सहकारिता राज्य मंत्री महीपाल ढांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बिशम्बर सिंह तथा सबके लिए आवास विभाग के राज्यमंत्री सुभाष सुधा भी उपस्थित होगें। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय समारोह प्रदेश के प्रत्येक जिला स्तर पर आयोजित होने वाले समारोह के साथ ऑनलाईन जुडा होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए जिला परिषद के सीईओ जगनिवास को नोडल अधिकारी बनाया गया है वहीं मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का वितरण किया जाएगा। इसके अंतर्गत वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, हरियाणा दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, विधुर और अविवाहित व्यक्तियों को वित्तीय सहायता देने के लिए लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जाएंगें। इन योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को 3000/- रूपए प्रति माह के अनुसार दिए जाएंगे। एडीसी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ‘अधिकार पत्र’ वितरित किए जाएंगें।
इसी प्रकार, डॉ बी.आर. अंबेडकर नवीनीकरण आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता के कार्ड भी पात्र लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जिला से करीब एक हजार लाभार्थी उपस्थित रहेंगे। लाभाॢथयों की संख्या के हिसाब से सभी इंतजाम किए जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों की विभागवार कार्यों की ड्यूटी भी निर्धारित की।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव, डीआईओ विभू कपूर, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा दहिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page