नई दिल्ली : दिल्ली के एल जी विनय सक्सेना और आम आदमी पार्टी के बीच लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तनातनी चरम पर है. एक दूसरे पर आरोप मढने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. एक दिन पूर्व एल जी की ओर से दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ एन आई ए की जांच की सिफारिश करने के बाद आज दिल्ली सरकार के मंत्री व आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ताबड़तोड़ हमला बोला. उन्होंने प्रेसवार्ता में एल जी पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली की कानून व्यवस्था को चौपट कर दिया है . उन्होंने कहा कि
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से ख़तरनाक वारदातें हो रही हैं। हर रोज़ हत्याएं हो रही हैं। यहां क़ानून व्यवस्था की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बेहद सख्त शब्दों का प्रयोग करते हुए दिल्ली के मंत्री ने कहा कि यह सब LG विनय सक्सेना के निकम्मापन की वजह से हो रहा है।
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पत्रकार वार्ता में क्या कहा ?
-दिल्ली के अंदर अपराध का आंकड़ा इतना खतरनाक है कि यह देश के औसत अपराध संख्या से 7 गुना ज्यादा है।
-NCRB का आंकड़ा बताता है कि दिल्ली में महिलाओं के साथ सबसे ज्यादा अपराध हो रहा है। पिछले 3 वर्षों में दिल्ली में अपराधों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
-LG साहब से DTC बसों में 8 हजार मार्शल निकाल दिए और महिला हेल्पलाइन 181 और दिल्ली महिला आयोग को बंद करने के लिए 200 से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल दिया।
-NCRB के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सबसे अधिक अपराध हो रहे हैं।
-1 लाख की आबादी पर 1832 क्राइम हो रहे हैं। यह देश की औसत से 7 गुना ज्यादा हैं।
-हर रोज सैकड़ों केस दर्ज हो रहे हैं। लेकिन पुलिस मामलों की जांच करके कोर्ट तक ले ही नहीं जा रही है।
-यह सब LG विनय सक्सेना के निकम्मापन की वजह से हो रहा है।
-LG साहब से अपने काम तो नहीं हो रहे हैं, लेकिन दिल्ली की चुनी हुई सरकार के सभी कामों में अडंगा लगाते हैं।
-प्रधानमंत्री मोदी के भाई की Organization ही शिकायत कर रही है जिससे LG आगे भेज रहे हैं।
-ये वही बासी खबर है जो पंजाब चुनाव से पहले भी चलाई गई थी और Amit Shah ने कहा था कि वो जाँच करवायेंगे।
-क्या हुआ उस जाँच का?
-Punjab के लोगों ने बीजेपी को इसका करारा जवाब दिया। अब देश के लोग इनको करारा जवाब देंगे।
– आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पूछा : कौन लोग है जो चुनाव के समय BJP की मदद करने के लिए अवतरित हो जाते हैं
-सुकेश चंद्रशेखर: जो Home Minister Amit Shah के नाम से Ranbaxy के मालिकों की पत्नियों को धमकी देकर 200 Crore वसूलता है, इसकी शिकायत LG साहब आगे बढ़ा देते हैं
-Extremist पन्नू: ये आज BJP के गवाह बन गये हैं, उनकी मदद के लिए उतर गये हैं
-आख़िर इनका BJP से रिश्ता क्या कहलाता है ?