गुरुग्राम, 29 मार्च। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने आज हिसार ऑपरेशन जोन के सभी अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक ली। इस बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ख़राब मीटरों को बदल कर ठीक बिल जारी करें।
उपभोक्ताओं को औसत बिलिंग से मुक्त करते हुए फॉल्ट मीटर को ओके करें और इस तरह की सभी शिकायतों का शीघ्र समाधान करें।
उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देने, नए बिजली कनेक्शन को जारी करने, खतरनाक लाइनो को बदलने तथा उनकी सुरक्षा के कार्य करने तथा आगामी गर्मियों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए सुचारू बिजली आपूर्ति निश्चित करें।
इस बैठक में बिजली निगम हिसार ऑपरेशन जोन के मुख्य अभियंता नवीन वर्मा, मॉनिटरिंग कमर्शियल के अधीक्षण अभियंता एसके सिंह, सीबीओ के अधीक्षण अभियंता कृष्ण स्वरूप सहित हिसार सर्कल के अधीक्षण अभियंता ओमबीर, जींद सर्कल के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र ढुल, फतेहाबाद सर्कल के अधीक्षण अभियंता संजीव शंकर राय, सिरसा सर्कल के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र सबरवाल, भिवानी सर्कल के अधीक्षण अभियंता रणबीर सिंह और हिसार ऑपरेशन जोन के कार्यकारी अभियंता शामिल हुए।