Font Size
आरा : मिडिया की ख़बरों के अनुसार बिहार के आरा में लोकमान्य तिलक होली स्पेशल ट्रेन की एक बोगी में आग लग गई . लोगों ने बोगी से कूद कर जान बचाई . कहा जा रहा है कि ट्रेन में शॉर्ट सर्किट से एसी बोगी में आग लगी.
यह घटना भोजपुर अंतर्गत दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन के पास हुई है . यह होली स्पेशल ट्रेन थी जिसमें आग लगने की खबर है .
यह ट्रेन दानापुर से मुंबई जा रही थी. रात लगभग 2: 00 बजे अचानक शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में ट्रेन के AC बोगी में आग लग गई. ट्रेन में यात्रियों की संख्याकाफी ज्यादा थी. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
रेलवे ने घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिसपर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.